उत्तराखंड:तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रुड़की

अरशद हुसैन 9997204820,
8077032828

रुड़की के कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में -मंगलौर रोड़ पर काली मंदिर के पास एक बड़ा तालाब स्थित है। बुधवार की सुबह कुछ बच्चे तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान बच्चों को तालाब किनारे पड़ा शव दिखाई दिया दुर्गंध आने पर बच्चे शव को देख डर गए बच्चों ने सड़क पर शव की जानकारी राहगीरों को दी खबर मिलते ही लोगो मे सनसनी फैल गई। बाद में पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया शव के दोनों पैरों को कपड़ें मे तीन बड़ी ईट बांधकर तालाब में डाला गया है। आशंका लगाई जा रही है कि महिला की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को तालाब में लाकर डाला गया है। पुलिस का कहना है कि शव काफी पुराना होने पर शिनाख्त और उम्र का कोई अंदाजा नहीं लग पा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने घटना स्थल का मुआयना किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आसपास के थानों मे लापता महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की उम्र का पता चलने की बात कही।

बाईट—यशपाल सिंह बिष्ट (कोतवाल मंगलौर)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:लखवाड़ परियोजना को जल्द मिलेगी 4673 की स्वीकृति

Thu Aug 12 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून जिले में बनने वाली दो बड़ी परियोजनाओं को जल्द ही पंख लगने वाले हैं। एक ओर जहां केंद्र सरकार यमुना पर बन रही लखवाड़ परियोजना को 4673 करोड़ की स्वीकृति देगी तो दूसरी ओर सौंग नदी पर बनने वाली किसाऊ परियोजना का भी छह राज्यों […]

You May Like

Breaking News

advertisement