पेड़ के नीचे सो रही अधेड़ महिला की हत्या से मचा हड़कंप

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : घर के दरवाजे के पास पेड़ के नीचे सो रही अधेड़ महिला की हत्या कर दी गई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिवार के लोगों ने अपने चचेरे तहेरे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है लोगों में चर्चा है कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कुड्डा में अमर सिंह का परिवार रहता है बीती रात उनकी 55 वर्षीय पत्नी राम बेटी दरवाजे के पास पेड़ के नीचे चारपाई डालकर सो रही थी इस दौरान सुबह लगभग 4:00 बजे उनकी किसी ने हत्या कर दी जब इसका पता परिवार के लोगों को चला तो घर में हड़कंप मच गया घटना घरवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर एसपी साउथ मानुष पारीक सीओ थाना भमोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
मृतका के बेटे महेंद्र ने अपने चचेरे तारे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है मृतका के बेटे ने बताया उसका गांव में ही रह रहे अपने चचेरे चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा है जिस कारण उन लोगों ने उसकी मां की हत्या कर दी है उसकी मां के सिर पर चोट के निशान व पेट पर गहरा घाव था अधेड़ महिला की मौत कैसे हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा गांव में अधेड़ महिला की मौत के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।
एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कुड्डा में एक महिला की मौत की सूचना डायल 112 से प्राप्त होने पर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची ,महिला के सिर पर घाव देखा गया है ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यसभा में वक्फ विधेयक पेश होने से पहले घमासान, कांग्रेस और सपा ने सदा निशान। पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने वक्फ बोर्ड की दी विस्तृत जानकारी

Fri Aug 9 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : वक्फ एक्ट संशोधन से पहले माहौल गरमाया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा वक्फ से हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। मिली जानकारी के अनुसार वक्फ बोर्ड की शक्तियों को सीमित करने वाले वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक को केंद्र सरकार पहले राज्यसभा में पेश कर सकती है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement