तिर्वा कन्नौज: सड़क किनारे खेत मे युवक मिलने से गांव में मचा हड़कंप , फोटो वीडियो वायरल करने पर चला पता घर के लोगों को सौंपा

सड़क किनारे खेत मे युवक मिलने से गांव में मचा हड़कंप , फोटो वीडियो वायरल करने पर चला पता घर के लोगों को सौंपा

तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन। क्षेत्र के सकतपुर गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला। गांव के ही रजनीश कुमार सुबह अपने खेतों पर गए हुए थे। सड़क किनारे क्षेत्र के पास युवक को पड़ा देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी सूचना ग्राम प्रधान गांव के लोगों को दी। सूचना लगते ही लोगों का तांता लग गया। पास जाकर देखा युवक जीवित था। युवक को खेत से लाकर अपने घर के बाहर कुर्सी पर बिठा दिया। उससे पूछा तो वह बताने से डर रहा था।

ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान विवेक दुबे ने युवक की फोटो वायरल की। फोटो वायरल करने पर उसकी पहचान वीरेंद्र सिंह पुत्र जल सिंह वर्मा निवासी ग्राम कायमपुर सौरिख के रूप में हुई । जैसे ही युवक के घर पर सूचना पहुंची घर के सभी लोग आनन-फानन में सकतपुर गांव पहुंचे। युवक के परिजनों ने गांव के लोगों को आभार व्यक्त किया। गांव के लोगों का तांता लग गया।

युवक के पिता जल सिंह वर्मा ने बताया करीब 8 दिन पहले घर से बगैर बताए निकल गए थे। दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। हमने काफी खोजबीन की पर पता नहीं चल सका। थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जब आज सुबह पता चला कि हमारा लड़का सकतपुर गांव में मिला है। हम सभी उसे लेने आए हुए है। उन्होंने बताया मकान बनाने मे मिस्त्री का काम करते है। हमारे दो बेटे है। राजवीर से बड़े हैं । युवक के दो बेटियां एक लड़का भी है। उन्होंने बताया अधिक शराब पीने से इनकी हालत हुई है। दिमागी संतुलन ठीक नहीं है जिसके चलते यह बुधवार की रात को चुपचाप घर से निकल गए। तब से हम सभी इनको ढूंढने का काफी प्रयास करते रहे पर इनका पता ना चल सका। अब हम इनको कहीं जाने नहीं देंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज : सिद्ध पीठ मां चंडी माता मंदिर पहुंचे भक्त महा आरती में शामिल भक्तों ने स्कंदमाता की पूजा अर्चना कर लगाया भोग

Wed Apr 6 , 2022
सिद्ध पीठ मां चंडी माता मंदिर पहुंचे भक्त महा आरती में शामिल भक्तों ने स्कंदमाता की पूजा अर्चना कर लगाया भोग। अवनीश कुमार तिवारी हसेरन क्षेत्र के सकतपुर गांव के सिद्ध पीठ मां चंडी माता मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भक्ति भाव से मां की आराधना […]

You May Like

advertisement