आज़मगढ़:अतरौलिया विधानसभा के निवासी पुरुषार्थ सिंह को भाजयुमो का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के निवासी पुरुषार्थ सिंह को भाजपा युवा मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है। प्रदेश मुख्यालय में लंबी बैठक के बाद सभी क्षेत्र अध्यझों की सूची जारी की गई । 2022 विधानसभा के चुनाव को देखकर संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। पुरुषार्थ सिंह पूर्व में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री के दायित्व पर थे। प्रदेश मंत्री रहते हुए इन्होंने कई बड़े कार्यक्रम एवं अभियानों को सफल बनाया था। मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर का क्षेत्रीय अध्यक्ष के दायित्व को एक बड़ी जिम्मेदारी माना जाता है और इसकी कमान एक नौजवान के हाथों में देकर संगठन ने नौजवानों में यह संदेश दिया है कि अब युवाओं को संगठन में अधिक अवसर दिया जाएगा। प्रदेश के सभी नेताओं ने पुरुषार्थ सिंह को बधाई दिया तथा उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दिया । पुरुषार्थ सिंह हमेशा से प्रदेश में चर्चित रहे हैं 2019 में इन्हें प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार की टीम में दक्षिण कोरिया जाने का अवसर मिला। यह पूर्व में राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी भी रह चुके हैं। पुरुषार्थ के पिता स्वर्गीय दिनेश सिंह पूर्वांचल में राजा दिनेश सिंह के नाम से चर्चित रहे हैं। पुरुषार्थ के जन्मदिन पर तमाम फिल्म स्टार का आगमन आजमगढ़ की धरती पर हुआ था। जिसमें अपने जमाने के मशहूर फिल्म स्टार राजेश खन्ना, हेमामालिनी, पंकज उदास, अनूप जलोटा जैसे कई बड़े नाम है। पूर्वांचल के नौजवानों में इस घोसड़ा को लेकर काफी उत्साह है, एवं लोग जनपद में पुरुषार्थ के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं । वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:भीमताल विकासखंड कार्यालय का सीडीओ संदीप तिवारी ने किया औचक निरीक्षण

Fri Jun 25 , 2021
हल्द्वानी से अंकुर भीमताल विकासखंड का सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड में तैनात कार्मिकों की उपस्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही विकास खंड सभागार, कंप्यूटर कक्ष, लेखाकार पटल, एवं स्थापना पटल कार्मिको द्वारा सम्पादित कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। […]

You May Like

advertisement