वर्षो से उपयोग कर रहे भूमि का मिला अधिकार पत्र मिलने पर आदिवासियों में खुशी का माहौल, राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने दिये 7 सामुदायिक वन संसाधन पत्र

जांजगीर-चांपा, 13 अगस्त, 2021/  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल ने वर्षो से आदिवासियों द्वारा उपयोग कर रहे वन भूमि का 7 सामुदायिक वन संसाधन पत्र प्रदान किया। जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित गांवों के सरपंच, पंच, वन समिति के अध्यक्ष व सचिव ने वन संसाधन पत्र प्राप्त किया। प्रभारी मंत्री ने भूमि के संरक्षण एवं सामुदायिक उपयोग का सुझाव देते हुए उन्हें शुभकानाएं दी। प्रभारी मंत्री ने सक्ती विकासखंड की ग्राम पंचायत ऋषभतीर्थ के ग्राम सलिताभांठा- रकबा 80.604 हेक्टेयर, ऋषभतीर्थ- रकबा 13.242 हेक्टेयर, ग्राम पंचायत बैलाचुआ के ग्राम पाली-रकबा 30.020 हेक्टेयर, ग्राम पंचायत जोंगरा-रकबा 10 हेक्टेयर, ग्राम पंचायत गहरीनमुड़ा के ग्राम जामचुवां – रकबा 4 हेक्टेयर  और छिंदमुड़ा- रकबा 23 हेक्टेयर का वन संसाधन पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर जांजगीर-चांपा विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह, जैजैपुर विधायक श्री केशवचंद्रा, चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव, पामगढ़ विधायक‌ श्रीमती इंदु बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चंद्रा, कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, डीएफओ श्री प्रेमलता यादव, जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले के समन्वित विकास कार्यों के लिए डीएमएफ मद का होगा समुचित उपयोग - विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत, विकास के लिए टीम भावना से काम करेंगे- प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल

Fri Aug 13 , 2021
जांजगीर चांपा, 13 अगस्त, 2021/छत्तीसगढ़  विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि जिले में उपलब्ध डी एम एफ मद का उपयोग जिले के समन्वित विकास के लिए किया जाएगा। इसके लिए जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी टीम भावना से कार्य करेंगे और उपलब्ध मद का सदुपयोग करेंगे।  राजस्व एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement