उत्तराखंड:रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये 7 दिन के भीतर भूमि खाली करने के नोटिस चस्पा को लेकर में लोगों में दहशत का महौल

स्लाग, अश्वासन

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआ

,बीते दिनों लालकुआ कि नगीना कालोनी वासियों को रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये 7 दिन के भीतर भूमि खाली करने के नोटिस चस्पा को लेकर में लोगों में दहशत का महौल है नगीना कालोनीवासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन प्रशासन से ना उजड़ने कि गुहार लगा रहे इसी के चलते क्षेत्रीय विधायक नवीन चंन्द्र दुम्का ने कालोनी पहुचकर लोगों कि समस्या को सूना साथ ही उन्हे भारोसा दिया कि वे और राज्य सरकार उनके साथ है उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में मुख्यमंत्री के वार्ता कर कोई हल निकाला जायेगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें कल कालोनीवासियों ने बताया कि कालोनी में रेलवे द्वारा 7 दिन के भीतर भूमि खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया जिसको लेकर उनकी जिलाअधिकारी नैनीताल से कई बिन्दुओं पर बात हुई है जिसपर जिला अधिकारी ने उचित कारवाई लगने का भरोसा दिया है उन्होंने कहा इसके अलावा लोगा का एक शिष्ठमंडल नैनीताल सांसद अजय भट्ट से भी मिला है जिसपर सांसद अजय भट्ट ने रेलवे के डीआरएम से फोन बात कि है कि लोगों के साथ अन्याय ना हो ऐसा रास्ता निकालने कि बात की।
उन्होंने कहा कि इसी मामले को लेकर उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से होगी जिसमें इस बिषय को रखा जायेगा तथा कोई उचित हल निकाल लिया जायेगा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और वे खुद कालोनी वासियों के साथ है उन्होंने कहा रेलवे द्वारा किसी को बेवजह परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक प्रयास एनजीओ द्वारा अरुण ज्योति स्कूल में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप

Sun Jun 27 , 2021
फिरोजपुर 27 जून{ कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता} हेल्थ डिपार्टमेंट व जिला प्रशासन फिरोजपुर के सहयोग से एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहर के अरुण ज्योति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवां सप्ताहिक वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। संस्था के प्रधान सरबजीत शर्मा द्वारा बताया गया कि इस कैंप के साथ […]

You May Like

advertisement