बिहार:फारबिसगंज में धनतेरस पर जमकर हुई धनवर्षा

फारबिसगंज में धनतेरस पर जमकर हुई धनवर्षा

देर रात तक लोगों ने की जमकर खरीदारी

महीनों बाद दुकानदारों की हुई बल्ले बल्ले

संवाददाता नारायण यादव

धनतेरस के दिन मंगलवार को फारबिसगंज शहर में जमकर धन वर्षा हुई। लोगों ने देर रात तक जमकर खरीदारी की।
कोरोना संकट के बाद हुए आर्थिक परेशानी के बावजूद लोग अपने-अपने सामानों की खरीदारी करते हुए नजर आए। माहौल कुछ ऐसा रहा कि मानों सारा शहर मां लक्ष्मी को खोजने सड़क पर आ गया हो। दोपहर तक जहां फारबिसगंज बाजार के दुकानों में इक्के दुक्के लोग ही नजर आए। वहीं शाम होते ही धनतेरस ने अपनी पूरी रफ्तार पकड़ ली और लोगो ने जमकर खरीदारी की। एक अनुमान के अनुसार बताया जाता है कि इस बार धनतेरस में लगभग पच्चीस करोड़ से ज्यादा की खरीदारी फारबिसगंज में की गई है। धनतेरस को लेकर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खरीदारी के लिए आधी रात तक शहर में डटे रहे। शहर के इलेक्ट्रॉनिक दुकान, स्वर्ण आभूषण दुकान, बर्तन दुकान एवं बाइक शोरूम में ग्राहकों को पैर रखने का जगह भी नहीं दिखा। ज्यादातर भीड़ भाड़ स्वर्ण आभूषण एवं बाइक के शोरूम में लगी रही। आभूषण दुकान मे अधिकांश लोग सोने और चांदी के सिक्के खरीदते नजर आए। माना यह जा रहा है कि 10 करोड़ रुपये से अधिक राशि की सोना चांदी की बिक्री हुई है। फारबिसगंज में छोटे एवं आभूषण के लगभग 100 दुकाने है। धनतेरस में सुदूर गांवों से आकर मोटरसाइकिल खरीदने वालों की सर्वाधिक भीड़ रहा। वहीं ट्रैक्टर की भी धनतेरस को लेकर बिक्री ज्यादा रहा। माना जा रहा है वाहनों में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी हुई है। वहीं फ्रिज, एसी एवं टीवी, के दर्जनों दुकानों पर भी खरीददारों की भीड़ लगी रही। इस मद में भी लगभग पांच करोड़ से ज्यादा की खरीदारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हर वर्ष की तरह कम पूंजीवादी लोगों ने जम कर बर्तनों की खरीददारी की। बर्तनों की दुकानों को हर बार की भांति इस बार भी सड़कों पर ही दुकानदारों ने सजा रखा था। पूरे बाजार में चहल पहल रही। बर्तन एवं होम एप्लायंस में भी लगभग 7 करोड़ से ज्यादा खरीदारी होना बताया जा रहा है। इधर बाजार में ग्राहकों की भीड़ से पूरे शहर में जाम की स्थिति रही। जाम छुड़ाने के लिए पुलिस प्रशसन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस जवानों के तैनाती के बावजूद पूरी प्रशासन बार बार मशक्कत करते नजर आए। धनतेरस की वजह से बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बावजूद इसके शहर में घंटों जाम लगता हुआ नजर आया।धनतेरस को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला,डीएसपी रामपुकार सिंह,थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु सदबल पूरे शहर में घूमते नजर आये

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:एमडीए कार्यक्रम: मॉपअप राउंड में छूटे हुए चिह्नित व्यक्तियों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा

Wed Nov 3 , 2021
एमडीए कार्यक्रम: मॉपअप राउंड में छूटे हुए चिह्नित व्यक्तियों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा जिले में 15 से 20 नवंबर के बीच संचालित होगा एमडीए कार्यक्रम का मॉपअप राउंड अभियान की सफलता को डीएमओ की अध्यक्षता में हुई बैठक, दिये गये जरूरी निर्देश कटिहार संवाददाता जिला में फाइलेरिया उन्मूलन […]

You May Like

advertisement