उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगा, आज सूबे में 5890 मामले सामने आए, वही 2731 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए, वही आज 180 लोगो की जान गई।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगा,
आज सूबे में 5890 मामले सामने आए, वही 2731 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए, वही आज 180 लोगो की जान गई।
वी वी न्यूज

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 5890 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2731 ठीक हुए हैं। वहीं, 180 की मौत हुई है। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 244273 हो गई है। हालांकि, इनमें से 161634 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 74114 केस एक्टिव हैं, जबकि 3728 की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 4797 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।
संक्रमण दर भी अब 20 से ऊपर बनी हुई और बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा 21.34 फीसद रहा है। रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर में संक्रमण दर सर्वाधिक क्रमश: 33.95 व 32.62 फीसद रही। सबसे कम संक्रमण दर अल्मोड़ा में सात फीसद दर्ज की गई और 8.56 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर हरिद्वार रहा। हालांकि, हरिद्वार की संक्रमण दर पर विश्लेषक लगातार सवाल उठा रहे हैं और ऑडिट की मांग कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड।बड़ी खबर:- 11 मई से 18 मई तक पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाया उत्तराखंड सरकार ने।

Sun May 9 , 2021
बड़ी खबर:- 11 मई से 18 मई तक पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाया उत्तराखंड सरकार ने।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून, राज्य म कोरोना संक्रमण लगातार विस्फोटक बना हुआ है, मौत के बढ़ते आंकड़े और अस्पतालों में लगी लाइन ने सरकार नींद हराम कर रखी है, कोरोना संकट इस घड़ी […]

You May Like

advertisement