कन्नौज:संपूर्ण समाधान दिवस पर 101 शिकायतें रही , 6 का मौके पर हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस पर 101 शिकायतें रही , 6 का मौके पर हुआ निस्तारण
✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को सदर तहसील में सीडीओ आर एन सिंह व उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके सामने 101 शिकायतें आईं। इनमें से महज 6 का निस्तारण हो सका। शेष का संबंधित विभागों को सात दिन के भीतर समाधान करने का निर्देश दिया।जनसमस्याओं का निस्तारण करने के लिए माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से कार्यालयों में पहुंचता है। जनता की समस्या का समाधान करना सर्वोपरि है। पीड़ित को पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिलाया जाए। जब तक फरियादी शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाए। तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा।इस अवसर पर राजस्व विभाग की 51 ,पुलिस विभाग की 14,विकास विभाग की 20, नगर पालिका परिषद की 02,समाज कल्याण विभाग की 01,विधुत विभाग की 01,कृषि विभाग की 01,पूर्ति विभाग की 04,चकबंदी विभाग की 05, श्रम प्रवर्तन विभाग की एक सहित कुल 101 शिकायतें आई। इनमें से मौके पर महज छ: का ही निस्तारण हो सका। इस संबंध में सीडीओ ने कहा कि अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें। एसडीएम गौरव कुमार शुक्ला ने मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:अधिवक्ताओं ने मनाया कन्नौज जनपद का स्थापना दिवस

Sat Sep 18 , 2021
अधिवक्ताओं ने मनाया कन्नौज जनपद का स्थापना दिवस✍️, कन्नौज संवाददाता कन्नौज। अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट कन्नौज के अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने शनिवार को कन्नौज जनपद का स्थापना दिवस समारोह मनाया। बताते चलें कि आज की दिनांक को ही जनपद कन्नौज को फर्रुखाबाद जिला से अलग कर जिला कन्नौज की स्थापना […]

You May Like

advertisement