पंचकूला में होगा बड़ा स्वच्छता अभियान विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर लिया ब्योरा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

23 जुलाई को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बड़ी बैठक कर स्वयंसेवी संगठनों के साथ बनेगी रणनीति।
नगर निगम ने 12 दिन में 1260 छापामारी, 318 चालान किए।

पंचकूला, 13 जुलाई :
पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त, अतिक्रमण मुक्त और स्लम मुक्ति अभियान की समीक्षा के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को पंचकूला जिला के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े दिशा – निर्देश दिए। बैठक में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू करने का निर्णय हुआ है। इसके लिए 23 जुलाई को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बड़ी बैठक कर स्वयंसेवी संगठनों के साथ बनेगी रणनीति बनाई जाएगी।
पंचकूला शहर में 7 सरोकारों को सिरे चढ़ाने में जुटे विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को मेयर कुलभूषण गोयल और पंचकूला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण मुक्त समेत अनेक सरोकारों के क्रियान्वयन का ब्योरा लिया। बैठक में अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर व्यापक चर्चा की। स्वच्छता अभियान की पूरी योजना बनाने के लिए 23 जुलाई को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बड़ी बैठक की जाएगी।
बैठक के दौरान नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीती 1 जुलाई से पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया था। नगर निगम और पुलिस की टीमें शहर की प्रत्येक मार्केट में जाकर औचक छापेमारी कर रही हैं। बीते 12 दिन में 1260 छापामारी की गईं। इन छापामारी के दौरान 318 चालान किए गए।
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि बच्चों को स्वच्छता और प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में अभियान शुरू किया गया है। सुबह की प्रार्थना सभाओं में विशेष वक्ता भेज कर व्याख्यान करवाए जा रहे हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गैरकानूनी रूप से प्रयोग होने वाले प्लास्टिक उत्पादों के निष्तारण के भी समुचित प्रबंध करने होंगे। उन्होंने जब्त किए गए सामान को क्रश करने के लिए मशीन खरीदने के भी निर्देश दिए।
इसके लिए एक तरफ बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलेगा तो दूसरी ओर चालान करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर योजना बना ली गई है। इसके लिए प्रत्येक वार्ड का एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्पष्ट हिदायत दी है कि यह सफाई अभियान औपचारिकता निभाने या फोटो खिंचवाने तक सीमित न रह जाए। इसका असर धरातल पर दिखाई देना चाहिए।
बैठक में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, प्रदीप दहिया, पुलिस एसीपी ममता सौदा, राजकुमार रंगा समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि 7 सरोकारों के चलते पंचकूला की विशिष्ट पहचान बनने लगी है। इन सरोकारों में शहर को प्लास्टिक मुक्त करना भी प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की वे इन सभी 7 सरोकारों को सिरे चढ़ाने के लिए सक्रिय होकर अपना योगदान दें।
विधान सभा सचिवालय में बुधवार को पंचकूला के अधिकारियों के साथ बैठक करते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जयराम विद्यापीठ में गुरुकुल परम्परा के अनुसार 51 विद्यार्थियों का हुआ उपनयन संस्कार

Wed Jul 13 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जयराम विद्यापीठ के ट्रस्टियों एवं श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन।जयराम विद्यापीठ में गुरुकुल परम्परा के अनुसार मनाया गुरु पूर्णिमा का पर्व। कुरुक्षेत्र, 13 जुलाई : ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ में गुरु […]

You May Like

Breaking News

advertisement