नैनीताल जिले में 27 अप्रैल से 3 मई तक रहेगा पूर्ण लाकडाऊन

नैनीताल जिले में 27 अप्रैल से 3 मई तक रहेगा पूर्ण लाकडाऊन
हल्द्वानी: जिला अधिकारी श्री धीराज सिंह ने बताया कि जनपद के हल्द्वानी, लालकुआँ तथा रामनगर में करोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बडी है। संक्रमण को रोकने के लिए 27 अप्रैल से 3 मई के मध्य नगर निगम हल्द्वानी, नगर पालिका श्रेत्र लालकुआँ तथा रामनगर में पूर्ण करोना करफयू प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन श्रेत्रो के लोक को सभी आवश्यक वस्तुएं 26 अप्रैल की सायं 5 बजे तक क्रय कर ले। ईस संबंध मे श्री धीराज सिंह ने शिविर कार्यालय में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री धीरज ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में फल सब्जी की दुकानें, डायरी, बेकरी, मीट,मछली केवल लाईसेंस धारी की दुकानें, राशन की दुकानें, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें, पशु चारा की दुकानें सायं 4 बजे तक खुली रह सकेगी। पैट्रोल पंप, गैस आपूर्ति तथा दवाई की दुकानें पूरे समय खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवा से जुड़े तथा सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी हेतु आवागमन में छूट होगी। बस से यात्रा करने वाले वयकतियो को आवागमन में छूट होगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार शादी, विवाह और अन्य सामाजिक समारोह में केवल 50 लोगों को ही अनुमति होगी। इन आयोजन में 50 से अधिक वयक्ती नहीं जुटेंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेगे। तथा इनसे जुड़े कार्मिक तथा निर्माण सामग्री के वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी। तथा आधौगिक ईकाई तथा इनके वाहनों के आने जाने में छूट रहेगी। रैस्टोरेंट तथा मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी में छूट रहेगी। उन्होंने कहा कि शव यात्रा से संबंधित वाहनों को छूट रहेगी तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक वयक्ती शामिल नहीं होगे। माल वाहक वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी। वास्तविक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले वयकतियो के वाहनों को आवागमन में छूट होगी तथा कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केन्द्र तक आवागमन की छूट रहेगी, पोस्ट आफिस तथा बैंक यथासमय खुले रहेगे। 26 अप्रैल को बाजार सायं 5 बजे तक खुले रहेंगे तथा साय 7 बजे से करफयू पूर्व की भांति प्रभावी रहेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र सिंह जंगपानी, नगर आयुक्त सीएस मरतोलिया, अपर पुलिस देवेन्द्र पिंचा, जगदीश चंद्र, उपजिलाअधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट त्रचा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, सचिव मण्डी विश्र्व विजय आदि लोग मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुसीबत की घड़ी में जनसहयोग के लिए जिंदल परिवार हमेशा तैयार रहता है।

Mon Apr 26 , 2021
मुसीबत की घड़ी में जनसहयोग के लिए जिंदल परिवार हमेशा तैयार रहता है। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 पूर्व सांसद नवीन जिंदल के परिवार का लोग कर रहे हैं आभार व्यक्त : सिंगला। कुरुक्षेत्र, 25 अप्रैल :- महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के मुख्य व्यवस्थापक, हरियाणा […]

You May Like

advertisement