अम्बेडकर नगर: खुशी में हर्ष फायरिंग हो गया होगा –थानाध्यक्ष

खुशी में हर्ष फायरिंग हो गया होगा –थानाध्यक्ष
राजेसुल्तानपुर (अम्बेडकर नगर) | होली के उमंग में रंग और गुलाल उड़ाते हुए आपसी भाईचारे के त्यौहार को मनबढ़ सिपाही ने कलंकित कर दिया और होली के रंग में भंग उस समय पड़ गया जब थाने में एक सिपाही ने दूसरे सिपाही के ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया । घटना में सिपाही बाल बाल बच गया जबकि इस घटना को जिम्मेदार अधिकारी टाल मटोल करने में लगे हुए हैं । घटना में सिपाही मरते मरते बचा होली मिलन के दौरान राजेसुल्तानपुर थाने में तैनात एक सिपाही ने दूसरे सिपाही के ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया । मालूम हो मामूली कहासुनी और होली खेलने के दौरान मनबढ़ सिपाही अमित तिवारी ने थाने में तैनात सिपाही मनीष यादव के ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया जमीन पर गिरकर सिपाही मनीष ने किसी तरह अपनी जान बचायी । सूचना पर क्षेत्राधिकारी आलापुर जगदीश लाल टमटा मौके पर पहुँचे परन्तु पूछने पर टाल मटोल कर घटना को जाँच के बाद बताने की बात कही वही पीड़ित सिपाही मनीष ने घटना को सत्य बताया है । थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बाहर होने का हवाला देते हुए घटना की जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर किया और कहा कि होली के दिन सब सिपाही नशे में होली खेल रहे थे उसी दौरान हर्ष फायरिंग हो गयी होगी ।प्रश्न उठता है कि जब कानून के रक्षक ही नशे में धुत होकर एक दूसरे के लिए जानलेवा हमले पर उतारू हो और हर्ष फायरिंग करने लगे कानून के रखवाले जब खुद कानून हाथ में लेंगे तो आमजनमानस में क्या संदेश जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: जानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Sat Mar 19 , 2022
थाना – रौनापारजानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तारवादी श्री सरवन यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव ग्रा0 आराजी नौबरार किता -1 (निबिहवा) थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना दिया। जिसमें दिनांक 17.03.2022 को रात्रि 11.30 बजे विपक्षीगण द्वारा शोर मचाने व हुड़दंगई करने से वादी के भाई […]

You May Like

advertisement