आज़मगढ़: घर से नकदी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, चोरी की नकदी बरामद


थाना दीदारगंज
घर से नकदी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, चोरी की नकदी बरामद।
पूर्व का विवरण- दिनांक 30.04.2022 को वादी विनोद राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर ग्राम बनगांव,थाना-दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि दिनांक- 29-30-04.2022 की रात्रि में सोल्जर राजभर पुत्र शिव भजन राजभर निवासी बनगांव थाना- दीदारगंज,आजमगढ़ वादी के घर में 1500 रूपये चुराया गया, जिसें वादी द्वारा देख लिया गया के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/2022 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

दिनांक 1/05/2022 को थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता मय हमराह मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सोल्जर राजभर पुत्र शिवभजन राजभर ग्राम बनगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के गिरफ्तारी हेतु तलाशी करते हुए जैगहा मोड़ पर संदिग्ध वाहन व्यक्ति चेकिंग कर रहा थे कि सूचना पर मार्टिनगंज बाजार बस स्टैण्ड के पास रवाना हुआ बस स्टैण्ड पर व्यक्ति को पुलिस गण एक बारगी से हिकमत अम्ली से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम सोल्जर राजभर पुत्र शिवभजन राजभर बनगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष बताया उसके पास से 1500 रू0 बरामद हुआ अभियुक्त सोल्जर उपरोक्त को समय 11.50 हिरासत पुलिस लिया गया।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 100/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त –
सोल्जर राजभर पुत्र शिवभजन राजभर बनगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
घटनास्थल-
• मार्टीनगंज बाजार
बरामदगी.. चोरी किये गये 1500 रू0
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

  1. (थानाध्यक्ष) श्री मदन कुमार गुप्ता थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
  2. का0 अनुप कुमार यादव थाना दीदारगंज आजमगढ़।
  3. का0 आशीष यादव थाना दीदारगंज आजमगढ़।
  4. का0 राहुल राज थाना दीदारगंज आजमगढ़।
  5. का0 हरेन्द्र प्रसाद थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर माकॅ ड्रिल की कार्यवाही

Mon May 2 , 2022
थाना जीआरपी आजमगढ़ अनुभाग गोरखपुर ।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आगामी दिवस में पड़ने वाले त्यौहार ईद-उल-फितर के अवसर पर ट्रेनों/रेलवे स्टेशनों पर आवागमन […]

You May Like

advertisement