बिहार: 17 लिथियम बैटरी को चुराने वाला चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

पूर्णिया : 17 लिथियम बैटरी को चुराने वाला, ये कोई मामूली चोर गिरोह नहीं था, जिसे पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया
ये कोई मामूली चोर गिरोह नहीं था,जिसे पूर्णिया पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया.क्योंकि लिथियम बैटरी को चुराना और बेचना इतना आसान नहीं होता है.बताते चकें कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग संगठित गिरोह बनाकर लगातार विभिन्न टेलीकॉम कंपनी के टावर से बैटरी की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी सफल उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया आमिर जावेद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.जिसके सदस्य पु0अ0नि0 मनोज कुमार थानाध्यक्ष सदर, पु0अ0नि0 मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष मरंगा,पु0अ0नि0 जितेंद्र राणा अपर थानाध्यक्ष मरंगा, परि0पु0अ0नि0 बृजेश कुमार,परि0पु0अ0नि0 उत्तम कुमार,परि0पु0अ0नि0 अभय रंजन एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक-13.07.23 को रात्रि में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.इसी क्रम में एक टेंपो पर सवार चार-पांच संदिग्ध चोर जो बैटरी चोरी के लिए जा रहे थे, जिन्हें रोका गया जिस पर वे लोग बैटरी एवं टेंपो छोड़कर भाग गए. तुरंत इसकी सूचना थानाध्यक्ष मरंगा को दिया गया.

जिन्होंने भागते हुए उक्त चारों चोरों को 4 बैटरी( चोरी की गई ) एवं एक टेंपो के साथ गिरफ्तार किया गया.साथ ही थानाध्यक्ष सदर द्वारा एक टेम्पू एवं 13 बैटरी को बरामद किया गया.पूछताछ के क्रम में उक्त चारों चोरों द्वारा बताया गया कि बीते रात्रि में कसबा थाना अंतर्गत काठ पुल के पास एक इंडस टावर में 15 बैटरी की चोरी किया गया था.जिसे हरदा बेचने जा रहे थे कि रास्ते में चेकिंग के क्रम में बैटरी के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी :-
(1) गोपाल कुमार यादव पिता कन्हैया लाल यादव साकिन-वर्मा कॉलोनी मरंगा थाना मरंगा जिला पूर्णिया
(2)मो0 जम्मो उर्फ जमशेद पिता स्व0 सलीम साकिन माधोपारा थाना मुफस्सिल रानी पतरा जिला पूर्णिया
(3) गौतम श्रीवास्तव पिता अरुण श्रीवास्तव साकिन रामनगर थाना के हाट मरंगा जिला पूर्णिया
(4)मो0 उमर फारूक उर्फ खान पिता मो0 बशीर साकिन गणेशपुर आलमनगर थाना के नगर जिला पूर्णिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: सीएम धामी एक्शन मे, रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण कर लगाई क्लास,

Sat Jul 15 , 2023
सागर मलिक भू–माफिया और रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों की रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड्स के साथ हेरा–फेरी और इस जैसे कई मामलों में मिलीभगत सामने आने का संज्ञान आज सीएम धामी ने लिया। सीएम के कार्यालय में पहुंचते ही अधिकारियों में अफरा–तफरी का माहोल बन गया। आपको बता दे की देहरादून […]

You May Like

advertisement