श्री गोविंद आनंद आश्रम दुर्गा महोत्सव पर तीसरे नवरात्रि हुई कंजका पूजन व भजन संध्या : सर्वेश्वरी गिरी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

आश्रम में पिछले कई वर्षो से हो रहा है कन्या पूजन और भंडारा।

पिहोवा 4,अप्रैल : श्री गोविंद आनंद आश्रम शिवपुरी रोड पर श्री दुर्गा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। महंत बंसी पुरी जी के सानिध्य में चल रहा दुर्गा महोत्सव शाम को भजन संध्या व कंजका का पूजन किया जा रहा है ।
महंत बंसी पुरी जी ने दुर्गा महोत्सव पर कजंका पूजन का और नवरात्रों में किए गए पूजन का महत्व बताया उन्होंने कहा की पूजा कार्य में तीन देवता होने अनिवार्य हैं, पहला देवता सूर्य, दूसरा देवता अग्नि, और तीसरा देवता जल, इन तीनों देवताओं के ना होने से पूजा कार्य सफल नहीं होता ।
महंत सर्वेश्वरी गिरी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा नवरात्रों में किए गए व्रत फलदाई होते हैं । नौ देवियों के व्रत करने से जहां मनोकामना पूर्ण होती है वहीं आत्मबल मनोबल भी मजबूत होता है साथ ही आलौकिक ऊर्जा का आभास होता है। भजन संध्या में उपस्थित विशेष तौर पर पहुंचे हरियाणा सरकार में खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह के पिता श्री और उनके माता श्री वह पत्नी ने दुर्गा पूजा करके महंत बंसी पुरी जी और महंत सर्वेश्वरी गिरी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इनके साथ ही मिथुन अत्री एडवोकेट , वेद प्रकाश गर्ग, हनु चक्रपाणि, सतीश धवन, सुरेश वर्मा ,अमन वर्मा, मोंटू मोहनपुरी, पंडित कृष्ण चंद्र मुस्तापुर वाले, सुभाष अग्रवाल, गौरव अहूजा, चिराग अहूजा, बारु राम बंसल ,तरसेम चंद गर्ग भठे वाले,मौजूद थे।
महंत बंसी पुरी जी महंत सर्वेश्वरी गिरी जी कन्या पूजन व सांय को भजन संध्या करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: निशुल्क जाँच शिविर में आज 303 मरीजों ने आँखों की जाँच कराई!

Mon Apr 4 , 2022
आँखों की निःशुल्क जाँच शिविर में कुल 303 मरीज़ों ने लाभ उठाया दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के 40वें 3 एवँ 4 अप्रैल 2022, दो दिन के निःशुल्क जाँच शिविर में 303 रोगियों ने लाभ उठाया।मोतिया बिन्द के ऑपरेशन के लिये 48 रोगी पाये गये जिनमें 27 को ऑपरेशन के लिये […]

You May Like

advertisement