हल्द्वानी शोभा यात्रा के दौरान शहर का ट्रैफिक प्लान यह रहेगा,

राजकुमार केसर वानी

दिनांक 06.04.2023 को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के दौरान यह रहेगा हल्द्वानी शहर का ट्रैफिक प्लान।संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी

1- शोभायात्रा के अवसर पर समस्त रूटों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

2- शोभायात्रा के अवसर पर यात्रा मार्ग में पड़ने वाले ट्रैफिक को आवश्यकतानुसार रोका जायेगा।

3- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

4- जब शोभायात्रा शीशमहल काठगोदाम से प्रस्थान करेगी तो समस्त प्रकार के छोटे वाहन कॉलटेक्स से डायवर्ट होकर पुराना फायर स्टेशन, पनचक्की से मुखानी / लालडांट होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

5- शोभायात्रा के हाईडिल गेट तिराहे को पास करने पर समस्त प्रकार के छोटे वाहन हाईडिल गेट से डायवर्ट होकर पनचक्की से मुखानी / लालडांट होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

6- शोभायात्रा के डिग्री कॉलेज तिराहा पास करने पर समस्त प्रकार के छोटे वाहन महारानी होटल से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा चौराहा से नवाबी रोड / पानी की टंकी होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

7- शोभायात्रा के नैनीताल बैंक तिराहा पास करने पर समस्त प्रकार के छोटे वाहन नैनीताल बैंक तिराहे से डायवर्ट होकर अर्बन बैंक तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

8- शोभायात्रा के सिंधी चौराहे से आई०टी०आई० तिराहे की तरफ प्रस्थान करने पर समस्त प्रकार के छोटे वाहन सिंधी चौराहे से बरेली रोड को भेजे जायेंगे व रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन आई०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा /धानमिल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

9- शोभायात्रा के आई0टी0आई0 तिराहे से धानमिल तिराहे की ओर प्रस्थान करने पर रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन आई०टी०आई० तिराहे से सीधे सिंधी चौराहे की तरफ भेजे जायेंगे।

10- शोभायात्रा के मुखानी चौराहे से नहर कवरिंग रोड होते हुए पनचक्की चौराहे की ओर प्रस्थान करने पर पनचक्की चौराहे से मुखानी चौराहे की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन दो नहरिया तिराहा / पानी की टंकी से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा से तिकोनिया / नवाबी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

11- रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के बड़े वाहन टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम से तीनपानी बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

12- बरेली रोड से आने वाले समस्त प्रकार के बड़े वाहन तीनपानी बाईपास से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ भगवती जागरण और भण्डारा संपन्न : डॉ. सुरेश मिश्रा

Wed Apr 5 , 2023
श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ भगवती जागरण और भण्डारा संपन्न : डॉ. सुरेश मिश्रा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली के पीठाधीश डॉ. सुरेश मिश्रा ने भक्तों को बताया कि उनका पैत्रिक परिवार परदादा स्वर्गीय पंडित सीता राम मिश्रा […]

You May Like

Breaking News

advertisement