आवश्यक खादय सामग्री की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं : बराड़।

आवश्यक खादय सामग्री की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं : बराड़।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

प्रशासन ने आवश्यक खादय पदार्थों की निर्धारित की दरें। 22 आवश्यक खादय पदार्थों की मूल्य सूचि की जारी।
डीएफएससी रखेगा नजर।

कुुरुक्षेत्र 3 मई :- उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आवश्यक खादय पदार्थों की ब्लैक मार्किटिंग रोकने के लिए प्रशासन ने आवश्यक खादय सामग्री की दरें निर्धारित की है। इसकी बकायदा सूचि भी जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग की तरफ से जारी की गई है। इस जिले में जो भी दुकानदार निर्धारित दरों से ज्यादा खादय सामग्री के मूल्य चार्ज करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने सोमवार को जारी आदेशों में कहा है कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने आवश्यक खादय पदार्थों की ब्लैक मार्किटिंग को रोकने के लिए फिलहाल 22 आवश्यक खादय पदार्थों की दरों को निर्धारित किया है। जिला के थोक एवं परचून विक्रेता इन्हीं दरों पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करेंगे। जिला खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य सूचि जिला के प्रत्येक थोक परचून विक्रेताओं की दुकानों पर चस्पा करवाएं और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी थोक या परचून विक्रेता निर्धारित किए गए मूल्यों से अधिक तो खादय सामग्री को बेच तो नहीं रहा है। उन्होंने जारी आदेशों में कहा कि अगर कोई भी थोक या परचून विक्रेता निर्धारित दरों से अधिक मूल्यों पर खादय सामग्री की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त ने जारी आदेशों में 22 खादय सामग्री निर्धारित की है जिनमें हरी दाल, मूंग 100 से 110 रुपए प्रति किलोग्राम, अरहर दाल 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम, मूंग दाल साबुत 100 से 105 रुपए प्रति किलोग्राम, मूंग दाल धुली 110 से 115 रुपए प्रति किलोग्राम, उडद दाल बिना धुली 95 से 195, मसरी दाल 85 से 95, चना दाल 75 से 80, चीनी 38 से 48 रुपए, चावल परमल 30 से 35 रुपए, चावल शरबती 40 से 42 रुपए, आटा 22 से 25, रिफाइंड ऑयल 140 से 155 प्रति लीटर, नमक 20 रुपए, हल्दी 140 से 160 रुपए, मिर्च 200 से 240 रुपए, जीरा 200 से 220,राजमा 100 से 140 रुपए, काले छोले 70 से 75 रुपए, बेसन 70 से 80 रुपए, मैदा 25 से 27 रुपए व सरसों का तेल 140 रुपए से 150 रुपए प्रति लीटर तय किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना काल में जान पर खेलकर पत्रकारों ने की कवरेज : डा. जसविंद्र खैहरा

Mon May 3 , 2021
कोरोना काल में जान पर खेलकर पत्रकारों ने की कवरेज : डा. जसविंद्र खैहरा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र :- शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य व जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि कोरोना काल में पत्रकारों ने अपनी […]

You May Like

advertisement