झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने वालों की खैर नहीं

झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने वालों की खैर नहीं

ADG ने तैयार कराई लिस्ट, अब होगी कारवाई

जो घटना हुई ही नहीं उसकी झूठी सूचना मिलने से सबसे ज्यादा परेशानी गोरखपुर पुलिस को हुई है।पुरे साल में1852 झूठी शूचनाए गोरखपुर पुलिस को मिली है इसमे पुलिस का सिर्फ समय ही नहीं जाता है बल्कि संसाधनों का भी दुरुपयोग होता है अब झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कारवाई की तैयारी शुरू हो गई है।एडीजी112असीम अरुण ने पिछले दिनों अपने गोरखपुर दौरे के दौरान कारवाई के निर्देश दिए थे।इसी क्रम में पुलिस ने सभी डाटा तैयार कर लिया है जिन्होंने एक बार से ज्यादा बार झूठी सूचनाएं दी है।पुलिस सुत्रो के मुताबिक झूठी सूचनाओं मे हत्या, हत्या के प्रयास और अपहरण तक की झूठी शिकायत अच्छी खासी संख्या में आयी है।पिपराइच मे बलराम के बालक की अपहरण और हत्या के साथ ही पुलिस को कुछ और बच्चों की अपहरण की सूचना मिली थी।चूंकि उस अपहरण ने पुलिस की काफी बदनामी कराई थी लिहाजा अन्य घटनाओं की सूचना से पीआरवी ही नहीं थाना पुलिस और अफसर भी इस दौरान काफी परेशान रहे।एक आकड़े के मुताबिक अपहरण की112से ज्यादाझूठी शिकायत दर्ज कराई गई हैं।वहीं हत्या में भी दर्जन भर सूचनाएं फर्जी आई है जबकि हत्या के प्रयास में यह संख्या सैकड़ों रही।इस तरह की झूठी सूचना से कार्रवाई की जायेगी।यही नहीं सारे नम्बर रिकॉर्ड में दर्ज होगा अगर साबित हो गया कि जानबूझकर गल्ती नहीं किया गया है तो उसे एक और मौका मिलेगा लेकिन नम्बर हमेशा रिकॉर्ड में दर्ज रहेगा।

एडीजी ने दिए हैं मुकदमे के निर्देश
एडीजी असीम अरूण ने कहा कि कोई व्यक्ति अगर बार-बार झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान कर रहा है या अभद्र व्यवहार कर रहा है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी112सेवा आपातकालीन सेवा है पिड़ित व्यक्तियो का सहयोग करने के लिए है।
वीरसेन सिंह, प्रभारी निरीक्षक, डायल 112

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी पंचायत चुनाव 2021: आरक्षित सीटों में होगा बदलाव, मांगी गई ग्राम प्रधान और सदस्य पदों की नई सूचना

Sat Jan 16 , 2021
यूपी पंचायत चुनाव 2021: आरक्षित सीटों में होगा बदलाव, मांगी गई ग्राम प्रधान और सदस्य पदों की नई सूचना  लखनऊ: उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तैयारियों को लेकर शासन स्तर पर तेजी दिखने लगी है. ग्राम प्रधानों (Gram Pradhan) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ग्राम […]

You May Like

advertisement