समर्पण से सेवा करने वालों को सम्मान मिलना जरूरी : प्रोफेसर सोमनाथ

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुवि कुलपति ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित।
कुवि के यूआईईटी संस्थान, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र व एनएसएस द्वारा तीसरा टीकाकरण अभियान आयोजित।

कुरुक्षेत्र 10 अगस्त :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र और एनएसएस द्वारा आयोजित तीसरे टीकाकरण अभियान में भाग लेने वाले कोरोना योद्धाओं को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सोमनाथ सचदेवा ने मंगलवार को सम्मानित किया।
इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कोविड बहुत बड़ी वैश्विक महामारी है। टीकाकरण द्वारा ही इस पर काबू किया जा सकता है। कोरोना योद्धाओं ने बहुत ही सेवा और समर्पण से कार्य करके इस महामारी को फैलने से रोकने का काम किया है। इस महामारी एवं विषम परिस्थितियों में निस्वार्थ भाव से काम करने वाले लोगों को सम्मान मिलना बहुत जरूरी है। उन्होंने यूआईईटी संस्थान द्वारा लिए गए टीकाकरण अभियान के दायित्व की सराहना की।
कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि इस कठिन दौर में कार्य करने वाले लोग सम्मान पाकर और उर्जा से कार्य करते हैं और सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय ने सम्मान समारोह आयोजित किया है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, यूआईईटी निदेशक व सामुदायिक केंद्र में आयोजित तीन टीकाकरण अभियान के संयोजक प्रो. सीसी त्रिपाठी ने कहा कि हम विश्वविद्यालय की सेवा और सुरक्षा के लिए ऐसे कल्याण के कार्य करवाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीनेशन कैम्प में 450 से अधिक लोगो ने टीकाकरण किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग कुरुक्षेत्र की टीम में डॉ. प्रदीप, रजनी, रेखा, काको, रेनू , पिंकी, टोनी रोहिल्ला, कुलदीप सिंह, संजय, बलबीर, सुनील कुमार, अमन सैनी, सुखवंती, कृष्णा, सीमा के साथ टीकाकरण अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले हरिकेश पपोसा, जसमेर सिंह विजय शर्मा अधीक्षक, नरेंद्र वर्मा, रुपेश खन्ना, दीपक, बबिता, राम, जोनू, अनिल को शॉल भेंट कर एवं प्रशंसा पत्र देकर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, चीफ वार्डन प्रो. डीएस राणा, सहायक कुलसचिव डॉ. जितेंद्र कुमार, प्रो. मोदगिल, डॉ. कुलदीप, डॉ. सुनील भारती, पवन रंगा, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए लगाए भारत मां के जयकारे

Tue Aug 10 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 पिहोवा विधानसभा क्षेत्र की तिरंगा यात्रा हमेशा रहेगी यादगार।यात्रा के संयोजक एवं हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत। खेलमंत्री संदीप सिंह के साथ हजारों लोग सिंचाई विभाग के विश्राम गृह से निकले […]

You May Like

Breaking News

advertisement