कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा: कपिल शर्मा।

कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा: कपिल शर्मा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

एसडीएम कपिल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को दिए मास्क ना पहनने वाले लोगों के खिलाफ चालान करने के आदेश।
होटल और ढ़ाबों पर भी की जाए कोविड-19 के नियमों की पालाना।

शाहबाद 22 मार्च :- एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि उपमंडल शाहबाद में कोरोना महामारी के नियमों की अवहेलना करने वालों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जाएगा। इस महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि लोग घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरियां बनाएं रखे। इस अपील के बाद भी लोग नियमों की अनदेखी कर रहे है और कोरोना महामारी को सहजता से ले रहे है। इस लापरवाही के कारण ही कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में फिर से ईजाफा होने लगा है।
एसडीएम कपिल शर्मा सोमवार को देर सायं लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों, होटल संचालकों, ढ़ाबा मालिकों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल के प्रत्येक गांव और शहर के हर वार्ड में कोरोना सैम्पल लिए जाएं जब अधिक से अधिक लोगों के सैम्पल होंगे तो कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों में कोरोना महामारी से बचने बारे जागरूक भी करेेंगे। कोरेाना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिना मास्क के घूम रहे लोगों के अधिक से अधिक चालान करे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में औचक निरीक्षण कर चैक करे कि वहां कोविड-19 की गाईडलाईंस का पालन हो रहा है या नहीं और यह भी समझाएं कि कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ ना करे, मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे तथा सोशल डिस्टेटिसंग का पालन करवाए। आने वाले दिनों में त्यौहारों के दौरान बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष फोकस रखे ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।
उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रतिष्ठïनों पर कोविड-19 के नियमों की पालना की जाए। सभी मिलकर इस महामारी को रोक सकते है,इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। नगरपालिका के अधिकार भी प्रत्येक वार्डों में मास्क ना पहनने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें और जुर्माना भी लगाएं। नपा सचिव बबूल मलिक चालान की रोजाना रिपोर्ट भी भिजवाना सुनिश्चित करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सम्पूर्ण मानवता के आधार पर पूरे विश्व को साथ लेकर चलना सिखाती है राष्ट्रीय शिक्षा नीति : शिवकुमार।

Mon Mar 22 , 2021
सम्पूर्ण मानवता के आधार पर पूरे विश्व को साथ लेकर चलना सिखाती है राष्ट्रीय शिक्षा नीति : शिवकुमार। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 कुरुक्षेत्र, 22 मार्च :- विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा ‘संस्कृति बोध’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर […]

You May Like

advertisement