दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रभारी निरीक्षक हाफिजगंज पुलिस टीम के साथ ग्राम बिजामऊ के पास गौकसी की घटना कारित करते हुए तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया । तो उन व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।तथा पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त सगीर पुत्र नत्थू खा निवासी मो0 हबीबुल्ला खां जनूबी थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत के दाहिने पैर में गोली लगी है। तथा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तथा जिनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय कास्तूस व एक सेंट्रो कर मिली है । तथा घायल अभियुक्त को सीएचसी नवाबगंज भेज कर उपचार कराया जा रहा है । तथा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम सगीर पुत्र नत्थू खां निवासी मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी थाना बीसलपुर ,पीलीभीत तथा नईम पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला कोट थाना बारादरी बरेली स्थायी निवासी कस्बा धौरा टांडा थाना भोजीपुरा बरेली तथा फहीम पुत्र जमील निवासी मोहल्ला कोर्ट थाना बारादरी बरेली बताया है। वहीं पुलिस सूत्रों से गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारे साथ सलीम पुत्र जमील नि0मो0कोट थाना बारादरी बरेली, फुरकान पुत्र मजीद नि0मो0हबीबुल्ला खां जनूबी सिटी अस्पताल के पीछे थाना बीसलपुर पीलीभीत, कामिल पुत्र बाबू कुरैशी नि0ग्यासपुर थाना बीसलपुर पीलीभीत भी सामिल हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।तथा थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गंभीर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।