बिहार:बिहार के कटिहार में आभूषण व्यवसायी के हुई डकैती का कटिहार पुलिस 48 घँटों में कर डाला उद्द्भेदन.. कुख्यात डकैत सुशील मौची समेत तीन डाकुओं को किया गिरफ्तार

बिहार के कटिहार में आभूषण व्यवसायी के हुई डकैती का कटिहार पुलिस 48 घँटों में कर डाला उद्द्भेदन.. कुख्यात डकैत सुशील मौची समेत तीन डाकुओं को किया गिरफ्तार.. डाका डालकर आभूषण व्यवसायी के घर से ले गए जेवरात समेत रुपयों की हुई बरामदगी…6 मार्च की आधी रात को..कुख्यात डकैत सुशील मौची के संगठित भाड़े के दर्जनों डकैतों ने वारदात को दिया था अंजाम..गिरफ्तार डकैतों से देशी पिस्तौल-दो जिंदा कारतूस ..6 लाख से अधिक रुपये..सोना-चांदी के ढाई लाख से अधिक के आभूषण ..हजारो के सिक्कों की हुई बरामदगी.. अंतरजिला अपराध से जुड़ा 18 डाका-लूट और हत्याकांड से चिन्हित था कुख्यात सुशील मौची का आपराधिक इतिहास.. कुख्यात डकैत सुशील मौची ने कहा- भाड़ा पर बुलाता था डाका डालने के लिए डकैतों को..7 से अधिक डकैती कांड को दिया हूँ अंजाम…
महज 48 घँटे में हुई भीषण डकैतीकांड के सफल उद्द्भेदन पर एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा- आभूषण व्यवसायी के घर दर्जनों डकैत बाँस की सीढ़ी बनाकर घुसे थे घर मे .. पुलिस की गठित टीम को कांड का मिला था लीड्स.. डकैत का सरगना सुशील मौची को डाकू संगठन गिरोह को किया गया चिन्हित .. भाड़े पर डाकुओं को डाका डालने के लिए लाता था साथ..बाँस की सीढ़ी बनाकर घुसता था घर मे.. डाका डालने के लिए ऑटो से करता था सफर .. डाका की दर्ज हुई प्राथमिकी 50 हजार थी जबकि डकैतों से 6 लाख से अधिक रुपयों की बरामदगी की गयी है..जेवरातों में सोना और 4 किलो की चांदी के आभूषणों की बरामदगी कर ली गयी है.. कुख्यात डकैत ने बताया है कि.. बारसोई इलाके के तेलता – सुधानी में जो पूर्व में डकैती की घटना हुई थी..इस डाकू गिरोह द्वारा अंजाम दिया जाना बताया गया है..कुख्यात सुशील मौची अपना हमेशा ठिकाना बदलता रहता था.. कुख्यात की वास्तविक पहचान पूर्णिया से की गई है जबकि अन्य कटिहार के विभिन्न इलाकों से चिन्हित हुए है कटिहार पीड़ित व्यवसायी अभिराम दास ने पुलिस से दर्ज एफआईआर में कहा- ढाईलाख से अधिक सोना चांदी समेत 50 हजार रुपये डकैत ..अपने साथ ले गए .. बारसोई थाना क्षेत्र के पुआल गांव में रविवार की देर रात दर्जनों की संख्या में नकाबपोश बंदूक से लैस होकर सोना चांदी के दुकानदार के घर घुसकर घंटों डाका डालने पर ..पुलिस महकमे में खलबली मच गयी.. पीड़ित व्यवसायी अभिराम दास ने पुलिस से दर्ज एफआईआर में कहा- ढाईलाख से अधिक सोना चांदी समेत 50 हजार रुपये डकैत ..अपने साथ ले गए ..

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार :पशु व्यवसाई से दिनदहाड़े 16 लाख 30,000 की हुई लूट

Sat Mar 12 , 2022
पशु व्यवसाई से दिनदहाड़े 16 लाख 30,000 की हुई लूट बिहार के कटिहार में- हाइवे 31 पर ..बाइक सवार चार अपराधियो ने ..चलती कार में सफर कर रहे पशु व्यवसायी से ..ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूट लिया 16 लाख 30 हजार.. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके मेंमचीखलबली..कोढ़ा थाना क्षेत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement