कन्नौज:सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में तीन प्रेक्षक तैनात किए गए

सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में तीन प्रेक्षक तैनात किए गए
कन्नौज ।, जिला ब्यूरो रिपोर्ट कन्नौज
जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष ढ़ंग से सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तीन प्रेक्षक तैनात किए गए। तीनों प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षकों के मो0नंबर जारी किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 196 छिबरामऊ हेतु सामान्य प्रेक्षक ऊषा परमार, आई0ए0एस0, मो0 नंबर 8756722750, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 197 तिर्वा हेतु सामान्य प्रेक्षक उत्कर्ष गुप्ता, आई0ए0एस0, मो0 नंबर 8853122750, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 196 कन्नौज हेतु सामान्य प्रेक्षक रंजीथ कुमार, आई0ए0एस0, मो0 नंबर 8960422750, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 196 छिबरामऊ,197 तिर्वा एवं 196 कन्नौज हेतु व्यय प्रेक्षक आशीष कुमार, आई0आर0एस0, मो0 नंबर 9151202750 मिलने का समय दूरभाष पर समय मिलने पर एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 196 छिबरामऊ,197 तिर्वा एवं 196 कन्नौज हेतु पुलिस प्रेक्षक गजभिया सतीश कुमार ईश्वरदास, आई0पी0एस0, मो0 नंबर 9695002750 है। उन्होंने बताया कि उक्त नंबरों पर प्रेक्षाकगणों से समस्त उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ता अथवा जनसामान्य निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रेक्षाकगण से मुलाकात कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:मासूम के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास। आरोपी हिरासत में

Tue Feb 1 , 2022
मासूम के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास। आरोपी हिरासत में! अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल किया मुआयना! रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन ईंटों (जालौन)-रामपुरा थाना की चौकी ऊमरी क्षेत्र के ग्राम मजीठ मे एक मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला […]

You May Like

advertisement