सामूहिक सहभागिता, सकारात्मक सोच एवं निगरानी से बनेंगे मांडल उत्कृष्ट गांव- अमित तोमर-राज्य प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न विधियों का किया उपयोग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : उपनिदेशक पंचायत बरेली मंडल बरेली के कुशल मार्गनिर्देशन में जनपद बरेली के विकास खंड बिथरी चैनपुर के निर्मल पंचायत सचिवालय भरतौल में आयोजित वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद बरेली के शेष चयनित ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सफाई कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के सत्ताईसवें और अठ्ठाईस वें अंतिम बैच का शुभारंभ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने ईश वंदना से किया जिसका समापन रविवार 25 अगस्त को होगा। जिसमें पंजीयन उपरांत श्री तोमर द्वारा परिचय कराते हुए प्रतिभागियों से अपेक्षाएं और समूह निर्माण कर कहा कि स्वच्छ भारत मिशन फेस टू को सफल बनाने में प्रधान, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी की अहम भूमिका है जिसको सामूहिक सहभागिता, सकारात्मक सोच एवं निगरानी से सफल बनाया जाएगा। प्री टेस्ट उपरांत शुभारंभ हुआ। श्री तोमर द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं सत्र परिचय कराते हुए स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य, मुख्य घटक, समय अवधि एवं लक्षित परिणाम पर चर्चा की। समूह चर्चा करते हुए ओडीएफ प्लस ग्राम तैयार किए जाने हेतु आवश्यक क्रियाकलापों पर भी पीपीटी आदि से चर्चा की। इसी क्रम में ओडीएफ प्लस ग्राम के मानक और ओडीएफ प्लस घोषित करने पर भी चर्चा हुई। फिल्म द्वारा प्रतिभागियों को जागरुक करते हुए संचार आदि बिंदुओं पर चर्चा कर खेल के माध्यम से जानकारी दी। तकनीकी मुख्य प्रशिक्षक ने तकनीकी विकल्प और उसके मानक के बारे में चर्चा करते हुए क्या करें क्या ना करें पर पीपीटी से जानकारी दी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर वीडियो और चर्चा के माध्यम से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अंकुर भट्ट, जगदीश चन्द्र पन्त आदि ने जानकारी दी तथा परिसंपत्तियों का संचालन एवं रखरखाव पर जानकारी दी। गोवर्धन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, फीकल स्लज मैनेजमेंट, दृष्टिगोचर स्वच्छता, नीतियों और सिद्धांत के साथ-साथ अपेक्षाओं पर चर्चा हुई। ओडीएफ प्लस गांव बनाने के लिए चयनित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान जितेंद्र चौधरी, उषा देवी, पंचायत सहायक माहम खान, रजिया बी, डौली गंगवार, सतीश कुमार, सफाई कर्मी भागीरथ, सत्य प्रकाश, रामचंद्र, नन्ही देवी आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भरतौल की प्रधान प्रवेश, समाजसेवी पूर्व प्रधान रीत राम, पंचायत सहायक ईशु सोनकर, आलोक सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया निर्माणाधीन चौपला पुल का निरीक्षण

Sun Aug 25 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : आज बदायूं रोड चौपाल पुल से अटल पुल को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों से यह जानकारी ली कि यह पुल कितने दिन में बनकर तैयार हो जाएगा […]

You May Like

Breaking News

advertisement