ऑफिसर वक्फ बोर्ड हरियाणा मोहम्मद मुबारक के सफल प्रयास द्वारा 80 बच्चों ने सीखे योगाचार्य शिरोमणि एकता डांग से योग के गुर

हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

योगाचार्य एकता डांग प्रदेश व अन्य राज्यो में भी बच्चो व अध्यापकों को भी योग के गुर सिखा रही है।
तनावमुक्त जीवन व निरोगी काया के लिए योग जरूरी – एकता डांग।

अंबाला , वेलफेयर ऑफिसर वक्फ बोर्ड हरियाणा मोहम्मद मुबारक के निर्देशन में रामकिशन कलोनी में स्थित अल्लामा इकबाल मॉडल स्कूल में इंचार्ज जरीना के सहयोग से योगा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कैंट निवासी योग शिरोमणि शिक्षिका एकता डांग ने शिरकत की।
डांग ने प्राणायाम और आसनो के साथ साथ बच्चों को पूरे जोश और आवेश के साथ भिन्न-भिन्न शारीरिक अभ्यासो से अवगत कराया तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे आंखों की रोशनी को बढ़ाना ,पेट के रोगों को दूर करना, लू से बचने तथा मसूड़ों को मजबूत बनाना ,और कद- ऊंचाई बढ़ाना तथा आलस दूर भगा शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज से भी अवगत कराया।
योग गुरु एकता डांग ने इकबाल मॉडल स्कूल के बच्चो के कुछ नया सीखने के जुनून भरे आचरण को देखते हुए बच्चों को बहुत होनहार, निपुण, एवं एक्टिव कहते हुए प्रशंसा की । मौके पर स्कूल परिसर में उपस्थित इंचार्ज जरीना के साथ अध्यापकों में उषा, अमिता, साधना, प्रवीण ,सतबीर, हबीबुर एवं अब्दुल उपस्थित थे।
योग शिक्षिका ने संस्थान की इंचार्ज एवं सभी अध्यापकों द्वारा जोशीले स्वागत एवं व्यवस्था की तारीफ करते हुए धन्यवाद किया।
अंत में योगाचार्य डांग ने यौगिक ताली के गुण और राज बताते हुए खुदा की इबादत में एक प्यारे गीत के साथ बच्चो और अध्यापको का मनोरंजन किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दूसरा टीका लगने के बाद ही कोरोना से लड़ने प्रतिरोध क्षमता विकसित होती है- डॉ बंजारे, बुधवार को 10,473 हितग्राहियों ने लगवाया कोविड से सुरक्षा का टीका, टीका के प्रति बढ़ी लोगों की जागरूकता

Fri Oct 8 , 2021
   जांजगीर-चांपा, 08 अक्टूबर, 2021/ कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज लगाना आवश्यक है। दूसरी खुराक लगने के 15 दिन बाद शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने शरीर में इम्यूनिटी विकसित होना शुरू हो जाता है।     कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सिनेशन […]

You May Like

Breaking News

advertisement