पर्यावरण दिवस पर टाइगर स्पोर्ट्स क्लब का उद्धाटन

पर्यावरण दिवस पर टाइगर स्पोर्ट्स क्लब का उद्धाटन

हाजीपुर(वैशाली)पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर बिहार के टाइगर मुहम्मद परवेज आलम उर्फ टाइगर के सौजन्य से चल रहा टाइगर स्पोर्ट्स क्लब का शुभ उदघाटन स्थानीय मुखिया सरोज सिंह,सरपंच साजदा खातून,खेल शिक्षक सुरेश कुमार व अमित सिंह,भारतीय सेना के घनश्याम यादव के हाथों उच्च विद्यालय चक उमर के मैदान में पेड़ लगाकर किया गया।मुखिया सरोज सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण भाग है।खेल हमारे जीवन को सफल बनाने में योगदान करता है।इस मौके पर खेल शिक्षक सुरेश कुमार और अमित सिंह ने कहा की गांव के बच्चे के अंदर में बहुत सारे हुनर और क्षमता होते है परंतु सही मार्गदर्शन नही मिलने के कारण वह आगे नही बढ़ पाते है।इस मौके पर मोहम्मद परवेज उर्फ टाइगर ने कहा कि इस टाइगर क्लब में खेल के साथ-साथ आर्मी,नेवी,एयरफोर्स, जीडी,बिहार दरोगा,बिहार पुलिस, रेलवे अन्य सभी फिजिकल की तैयारी कराई जाती है।इसके बाद कई प्रकार की खेल की तैयारी कराई गई जैसे- खोखो,बैडमिंटन,एथलेटिक्स अन्य कई प्रकार के खेल कराया गया। बैडमिंटन के कोच वियोग कुमार ने बच्चे को बैडमिंटन खेल को सिखाया सभी बच्चे ने बड़ी उत्साह के साथ खेल कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।एक साथ नारा भी दिया गया “ग्रो विथ टाइगर स्पोर्ट्स”।इस मौके पर सुमन सिंह,मोहम्मद इरफान, अमित,जितेंद्र,मंजेश,विजय,मुकेश, निखिल,अंशु,पालकी,विनय,सौरभ, निशा,सपना यादव,नेहा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वृक्ष लगाओ,पर्यावरण बचाओ के तहत डीएम ने किया वृक्षारोपण

Wed Jun 8 , 2022
वृक्ष लगाओ,पर्यावरण बचाओ के तहत डीएम ने किया वृक्षारोपण हाजीपुर(वैशाली)विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा हाजीपुर स्थित वीवी पैट गोडाउन कैंपस में वृक्ष लगाओ-पर्यवरण बचाओ के तहत वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय वैशाली के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement