ग्वालियर मध्यप्रदेश: ग्वालियर जिले की तिघरा पुलिस ने करीब दो साल पहले पत्थर खनन को रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले आरोपी राम लखन सिंह गिरफ्तार

ग्वालियर मध्यप्रदेश
रिर्पोटर विनय त्रिवेदी

ग्वालियर जिले की तिघरा पुलिस ने करीब दो साल पहले पत्थर खनन को रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले आरोपी राम लखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पर एस पी ने 3000 रुपए का इनाम रखा हुआ था।

इस मामले में कुल पांच आरोपी बनाए गए थे। जिनमें चार की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। राम लखन सिंह मुरैना का रहने वाला है और वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि तिघरा थाना क्षेत्र के सोजना गांव में पानी की टंकी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ है। इसने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन उसे पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करके उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राम लखन सिंह निवासी बागचीनी जिला मुरैना के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पिछले साल 26 फरवरी को पत्थर उत्खनन में लगी जेसीबी मशीन को वन विभाग की टीम ने जब्त किया था। इसे जब पुलिस थाने पर लाया जा रहा था तभी आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया था और जेसीबी मशीन छुडा़ कर ले गए थे ।इस मामले में बलवा फायरिंग और शासकीय कार्य में बाधा के अलावा आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। चार आरोपियों के पूर्व में पकड़े जाने की बात पुलिस ने बताई है। सिर्फ राम लखन ही इस मामले में फरार था जिसे अब पकड़ लिया गया है उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में पतारसी की जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निकाय चुनाव- आरक्षण की वास्तविक स्थिति को लेकर संभावित उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति, आरक्षण सूची का कर रहे इंतजार

Fri Nov 25 , 2022
निकाय चुनाव- आरक्षण की वास्तविक स्थिति को लेकर संभावित उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति, आरक्षण सूची का कर रहे इंतजार विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ निकाय चुनाव में आरक्षण की वास्तविक स्थिति को लेकर संभावित उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावित प्रत्याशियों में […]

You May Like

Breaking News

advertisement