बिहार:मतगणना को ले सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम , रानीगंज मार्ग रहा बाधित

मतगणना को ले सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम , रानीगंज मार्ग रहा बाधित,

अररिया संवाददाता

जिले के नरपतगंज प्रखंड के 26 पंचायतों का मतगणना होने को लेकर गुरुवार को मार्केटिंग यार्ड में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया .नरपतगंज प्रखंड क्षेत्रों से पहुंचे हुए प्रत्यासियों व समर्थकों के भीड़ पर काबू पाने के लिए अररिया रानीगंज मार्ग को बाधित कर पुलिस बल की तैनाती करदी गयी वाहनों का आवागमन बाधित कर दूसरे रुत से वाहनों का आवागमन सुचारू किया गया .मतगणना को लेकर डीएम व एसपी फ्लैगमार्च करते दिखे गए .इधर गोढ़ी चौक बस स्टैंड से लेकर अररिया कॉलेज तक पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम किया गया .हालांकि पंचायत वार मतगणना परिणाम घोसित होते ही जीते हुए प्रत्यासियों के समर्थकों में अबीर गुलाल के रंगों से सराबोर दिखे और हारे हुए प्रत्यासियों में मायूसी देखी गयी . वहीं मतगणना कार्य को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर शहर स्थित चांदनी चौक रेलवे स्टेशन चौक अररिया कॉलेज चौक गोढ़ी चौक पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्ध दिखे गए .वहीं नरपतगंज से आने वाली दो चक्का व चार चक्का वाहनों को गोढ़ी चौक स्थित मैदान में खड़ी कर दी गयी .,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बाँसबारी महिषाकोल जाने वाली सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी और धान का फसल हुआ बर्बाद

Sat Oct 23 , 2021
बाँसबारी महिषाकोल जाने वाली सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी और धान का फसल हुआ बर्बाद , अररिया संवाददाता झमाझम बारिश के होने से नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़े जाने को लेकर सदर प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली परमान नदी व बकरा नदी के उफनाने से बाढ़ प्रभावित […]

You May Like

advertisement