जिले में अब तक 376410.40 क्विंटल धान की खरीदी

बलरामपुर, 07 दिसम्बर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ हो गया है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं।
जिले में अब तक 49 समितियों में किसानों से कुल 376410.40 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र कपिलदेवपुर में 3559.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बादा में 3822, कुसमी में 4980.40, जवाहरनगर में 2600.80, कामेश्वरनगर में 17982.40, कोदवा में 1730.40, गोपालपुर में 4877.20, भेंडरी में 3647.60, चांदों में 12230, जमड़ी में 16372.40, जिगड़ी में 2980.80, जोकापाट में 1089.20, डूमरपान में 8957.60, डिण्डों में 11829.20, डीपाडीह में 4172.40, डोंगरो में 4054, गांजर में 3741.20, त्रिकुण्डा में 11152, बगरा में 6184, तातापानी में 9479.60, धंधापुर में 9458.40, डौरा में 5622, पस्ता में 3680.80, बड़कागांव में 13934.80, बरतीकला में 9408.80, बरदर में 7547.20, आरा में 2352, बरियो में 9859.20, बलंगी में 7616, बलरामपुर में 9512, बसंतपुर में 10998, भुलसीकला में 1804, भंवरमाल में 15844.40, रामानुजगंज 8639.60, महाराजगंज में 14977.20, महावीरगंज में 7620.40, विजयनगर में 13462.80, रघुनाथनगर में 8020.80, रनहत में 3094, राजपुर में 12208.40, दोलंगी में 6158.40, रामचन्द्रपुर में 2814, रामनगर में 10670.80, वाड्रफनगर में 5408.80, स्याही में 7548, विरेन्द्रनगर में 14695.60, सरना में 8751.60, सेवारी में 8064.40 एवं सामरी में 1195.60 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।




