तिर्वा कन्नौज: लगातार बारिश होने के बाद कच्चा मकान गिरा , बाल बाल बचे घर के लोग

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

लगातार बारिश होने के बाद कच्चा मकान गिरा , बाल बाल बचे घर के लोग

कस्बा हसेरन मे बारिश होने से कच्चा मकान गिरा । बारिश होने के बाद निकली कड़क दार धूप के चलते मक कच्चे मकान की दीवारें चटकी और ध्वस्त हो गई । गांव निवासी अनिल तिवारी पुत्र उजियारे लाल तिवारी दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं । प्राइवेट नौकरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । लगातार हो रही बारिश के चलते मकान की एक दीवार गिर गई थी । जिसके चलते वह घर आए हुए थे । बीती रात दीवाल के साथ-साथ कच्चा मकान भी गिर गया । अनिल ने बताया पत्नी सिंपल बच्चे देव ,पीयूष कच्चे मकान में रह रहे थे । शाम के समय आंगन में चूल्हे पर खाना बन रहा था । दीवाल दरकने की आवाज सुन देव ने अपनी मां से कहा यहां से हटो कभी भी कमरा गिर सकता है । बीती रात दीवाल गिरने की डर से आंगन में लेटे हुए थे । देखते ही देखते कच्चे मकान की दीवारें धड़ाम से गिर गई । आंगन में लेटे घर के सभी लोग बाल-बाल बच गए । लगातार हो रही बारिश के बाद निकली कडाकेदार धूप के चलते कच्चे मकान की दीवारें गिर गई । अनिल ने बताया मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । कच्चे मकान में ही रह कर गुजर-बसर कर रहे है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बिजली कटौती से परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Fri Oct 1 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी बिजली कटौती से परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन कन्नौज । इंदरगढ़ क्षेत्र के मनसुखपूर्वा पावर हाउस के बहोसी फीडर से औसत बिजली कटौती से परेशान क्षेत्र के विसैने पुरवा गांव के लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिजली […]

You May Like

advertisement