तिर्वा कन्नौज:धूमधाम से मना राखी का त्यौहार

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

धूमधाम से मना राखी का त्यौहार

महिलाओं ने रोडवेज में की मुफ्त यात्रा / सुरक्षा को लेकर जगह-जगह रही पुलिस अलर्ट

कन्नौज l ठठिया क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व पर नगर व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया l बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना की l भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी सुरक्षा का वादा किया l राखी के त्यौहार को लेकर सड़कों पर भीड़ बनी रही जिसको लेकर पुलिस भी जगह-जगह अलर्ट रही l योगी सरकार द्वारा बहनों के लिए 1 दिन के लिए चलाई गई मुफ्त बसु का भी बहनों ने खूब प्रयोग किया रविवार सुबह 5:00 बजे से नगर के रोडवेज बस स्टैंड कन्नौज ठठिया बस तिराहा पर बहनों की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी l बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाइयां व राखी की खरीदारी भी की l वही प्राइवेट वाहनों ने भी खूब वाहन दौड़ाये l गांव का देहात क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन के पर्व को लेकर काफी भीड़भाड़ रही l सभी बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी l क्षेत्र के पट्टी ,पलटे पुरवा , कढेरा, सतारा, रिख्खा पुरवा, आदि गांव में भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन के रूप में मनाया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:रक्षाबंधन के पर्व पर ग्राम प्रधान ने रखी प्रतियोगिता, प्रथम द्वितीय स्थान आने पर दिया उपहार

Mon Aug 23 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी रक्षाबंधन के पर्व पर ग्राम प्रधान ने रखी प्रतियोगिता, प्रथम द्वितीय स्थान आने पर दिया उपहार कन्नौज l इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में ग्राम प्रधान द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में […]

You May Like

advertisement