तिर्वा कन्नौज:बच्चे दे रहे अपने आप को धोखा , कबाड़ा वीन खर्च कर रहे रुपए

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

बच्चे दे रहे अपने आप को धोखा , कबाड़ा वीन खर्च कर रहे रुपए

कस्बा हसेरन के सदर बाजार में नौनिहाल बच्चे कबाड़ा वीनते देखे जा सकते हैं । बच्चे अपने आप को धोखा देकर खर्चा पानी के लिए कबाड़ा वीनते नजर आ रहे है । जहां एक तरफ सर्व शिक्षा अभियान के तहत जहां अभिभावकों पर बच्चों को शिक्षित बनाए जाने का जोर दिया जा रहा है । वहीं कस्बे में कूड़ा कचरा में कबाड़ा बीनते नौनिहाल देखे जा सकते हैं । ऐसे में बच्चों के भविष्य को अभिभावक ही चौपट करने में लगे हैं । कबाड़ा वीनते बच्चों ने बताया विद्यालय के अवकाश होने के बाद हम अपने खर्च के लिए कबाड़ा वीनते हैं । बिक्री होने के बाद जो भी पैसे मिलते हैं आपस में वितरण कर अपना खर्च करते हैं । बच्चों ने बताया विद्यालय नाम मात्र के लिए पढ़ने जाते हैं । गरीब असहाय मजदूर परिवार के बच्चे आए दिन अपने गुजर बसर के लिए कबाड़ा वीनते नजर आते हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:अचानक मौसम के बदलाव के कारण सर्दी बढ़ी

Fri Nov 19 , 2021
अचानक मौसम के बदलाव के कारण सर्दी बढ़ी सर्दी बढ़ने के चलते गर्म कपड़ो की मांग बढ़ी कोंच(जालौन) कोंच नगर में सुबह से ही मौसम अचानक बदल गया और यह मौसम बरसात जैसे हालात हो गये ओर सुबह से ही धूप के दर्शन नही हुये जिसके कारण लोग घरो से […]

You May Like

Breaking News

advertisement