तिर्वा कन्नौज : विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन किसानों को दी कृषि संबंधित जानकारी

कन्नौज

विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन किसानों को दी कृषि संबंधित जानकारी

जिला संवाददाता प्रशान्त त्रिवेदी अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज। कस्बा हसेरन के ब्लॉक मुख्यालय पर विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। किसानों को कृषि संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। कृषि निवेश मेला गोष्ठी मे किसानों को उत्तम बीजों , कृषि यंत्रों , पीएम किसान निधि योजना सहित किसानों को कृषि संबंधित जानकारी दी गई। राजकीय बीज भंडार प्रभारी रामबाबू ने किसानों को किसान मेला मे कृषि संबंधित कृषि यंत्रों के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया फायर मशीनरी बैंक से किसानों को काफी छूट मिल रही है। किसान कृषि यंत्रों की खरीद पर 80% की छूट ले सकते हैं। राजकीय बीज भंडार में राई का बीज उपलब्ध है। किसानों को कृषि संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस मौके पर एडीएजी सर्वेश कुमार , बीटीएम मुकेश पाठक , एटीसी कुलदीप , किसान कमलेश कुमार अभिनीत जगदीश प्रमोद कुमार सतवीर बृजेश मदनलाल रामनरेश सहित सैकड़ों की संख्या में कृषि मेला किसान गोष्ठी मे किसान उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज: विश्व जगत के निर्माता की मनाई गयी जयंती

Sat Sep 17 , 2022
कन्नौज विश्व जगत के निर्माता की मनाई गयी जयंती जिला संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी अवनीश कुमार तिवारी कस्बा हसेरन मे विश्व जगत निर्माता विश्वकर्मा की हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई गई। कस्बा के लोगों ने विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किये। कस्बा के गढी मोहल्ला मे राम शंकर शर्मा के […]

You May Like

advertisement