तिर्वा कन्नौज: हर मानव हो शाकाहारी तभी बचेगी दुनियादारी पंकज महाराज

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी
हर मानव हो शाकाहारी तभी बचेगी दुनियादारी पंकज

कन्नौज। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक्सीलेंट फॉर वेजिटेबल उमर्दा के पास बाबा जयगुरुदेव के शिष्य पंकज यादव ने पहुंच कर सत्संग कार्यक्रम में भाग लिया । उन्होंने कहा समय बहुत खराब आ रहा है । तरह-तरह की बीमारियां आ रही है । इनसे बचना है तो सभी लोग शाकाहारी हो जाएं । नहीं तो कुदरत अपना खेल दिखाने को तैयार खड़ी है । एक हाथ में डंडा और दूसरे हाथ में मशाल लिए खड़ी है । समय आने पर कलयुग जाएगा और कलयुग में सतयुग आएगा । दोनों युगों की भयंकर टक्कर होगी । जिसमें करोड़ो बुखार में लोग बेमौत मारे जाएंगे । शेष कुछ लोग बचेंगे जो शाकाहारी होंगे । खराब समय से बचना है तो समय से सुमिरन ध्यान भजन करते रहो । मांसाहारी चीजें अंडा, मास, मछली, शराब त्याग दो । जिससे आप सतयुग का दर्शन कर सको । अंडा शराब खाने से बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है । और मां बहन की पहचान नहीं कर पाते हो । जिससे चार लाख चौरासी हजार यौनियों में भटकना पडता है । इससे बचने के लिए शाकाहारी होकर बाबा जयगुरुदेव के द्वारा बताए गए रास्ते पर सिमरन ध्यान भजन करते रहो । उससे आप सभी का उद्धार हो जाएगा । अन्यथा आगे आने वाली तकलीफों को झेल नहीं पाओगे और बेमौत मारे जाओगे । पंकज महाराज ने बताया बाबा जी का कहना है सत्संग बहुत अनमोल चीज है । बहुत लोगों के बाद यह जो शाकाहारी लोग होते हैं उनको सत्संग सुनने का मौका मिलता है । मध्यान भोजन करने के बाद आपको भगवान स्वरूप के दिव्य दर्शन होंगे । जिससे आपकी मुक्ति होगी और आप सीधे ऊपर से भगवान तक जीते जी दर्शन करके वापस यहां तक आ सकोगे । सत्संग को सुन सभी ने शाकाहारी होने का संकल्प लिया । इस मौके पर कई सपा नेता मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:खुर पका रोग से पीड़ित , मवेशी परेशान

Mon Dec 20 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारीखुर पका रोग से पीड़ित , मवेशी परेशान कन्नौज। नादेमउ कस्बा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास दर्जनों की संख्या में अन्य मवेशी जानवर बैठे रहते हैं । जिनके पैरों में खुर पका रोग लगा हुआ है । चलने में काफी परेशानी का […]

You May Like

Breaking News

advertisement