तिर्वा कन्नौज:प्रकाशित खबर का हुआ असर , टीम ने पहुंचकर पशुओं को लगाया टीका , दी दवा

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

प्रकाशित खबर का हुआ असर , टीम ने पहुंचकर पशुओं को लगाया टीका , दी दवा

कन्नौज। इंदरगढ़ क्षेत्र में जानवरों के खुर पका रोग को लेकर खबर को प्रकाशित किया गया था । खबर प्रकाशित होने पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया । जानवरों में फैला खुर पका रोग को लेकर टीम ने गांव में पहुंचकर पशुओं का इलाज किया । थाना क्षेत्र के गुदारा गांव में खुर पका बीमारी के चलते कई जानवरों की मौत हुई थी कई पशु बीमार थे। जिस पर पशुधन प्रसार अधिकारी आशुतोष बाजपाई मामला संज्ञान में लेते हुए इंदरगढ़ अस्पताल के डॉक्टर अजय तिवारी के नेतृत्व में टीम को गुदारा गांव भेजा । गांव पहुंची टीम ने लगभग 6 दर्जन से अधिक जानवरों के टीकाकरण कर उन्हें खिलाने के लिए दवाइयां दी। ग्रामीणों ने बताया दवाई कम होने के कारण पूरे जानवरों के टीकाकरण नहीं हो सका । पशु डॉक्टर ने बताया कल आकर बाकि जानवरों के टीकाकरण कर दिया जाएगा । टीकाकरण होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर । इस मौके पर टीम डॉक्टर आशीष कुमार , श्याम सिंह, रवि यादव, अमित कुमार ,जगत सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे । वही दुधारू पशुओं का टीकाकरण नहीं हो सका । ग्रामीण सतराम वर्मा, देवी शरण, ओंकार ,विनोद कुमार ,भूरेलाल, जदुनाथ सिंह, राजेश कुमार ,अमर सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज के विचारों अनुसार भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकलन के लिए अलग-अलग मंत्रों में विशेष गोष्टी का किया गया आयोजन:विनोद शर्मा

Mon Nov 8 , 2021
फिरोजपुर 8 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज के दूसरों के हितों का ध्यान रखते हुए भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प तथा आवाहन पर फिरोजपुर छावनी में अलग-अलग मंदिरों में संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत आज 7 नवंबर 2021 […]

You May Like

advertisement