तिर्वा कन्नौज:यूक्रेन में फंसा भारतीय छात्र पहुंचा घर , घर परिवार में खुशी , मां ने सीने से लगाकर किया दुलारा

तिर्वा इंदरगढ़ कन्नौज

यूक्रेन में फंसा भारतीय छात्र पहुंचा घर , घर परिवार में खुशी , मां ने सीने से लगाकर किया दुलारा
तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
हसेरन। इंदरगढ़ क्षेत्र मे यूक्रेन में फंसा भारतीय छात्र अपने घर पहुंचने पर खुशी की लहर दौड़ गई। घर परिवार में खुशी से आंखों से अश्रु निकले। घर वापस पहुंचा हर्षित परिवार में मनी खुशियां। मिलने वालों का लगा ताता। इंदरगढ़ नहर कोठी निवासी आदित्य कुमार प्रजापति का पुत्र हर्षित प्रजापति जोकि यूक्रेन में एमबीए का छात्र था ।24 फरवरी को यूके और रूस की लड़ाई में फंसने के बाद हर्षित के परिवार वाले बहुत चिंतित थे। कड़ी कठिनाइयों का सामना करते हुए भारत सरकार की मदद से अपने बच्चे को देख माता पिता की आंखों से छलके आंसू। परिवार से मिलकर आपबीती बताने लगा। हर्षित अभी भी टीवी में यूक्रेन का मंजर देख कांपने लगता है। मां मीना देवी ने अपने बेटे को सीने से लगाकर दुलार किया। फूल माला पहना कर उसका स्वागत किया । बड़ी बहन व छोटे भाई भी है। घर परिवार में खुशी का जश्न बन गया ।हर्षित वहीं क्षेत्र के लोगों ने जैसे ही सुना देखने को उमड़ लोग पूछा हाल चाल।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ गोदभराई कार्यक्रम आयोजित

Mon Mar 7 , 2022
जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ गोदभराई कार्यक्रम आयोजित -गर्भावस्था के दौरान पोषण का समुचित ध्यान रखना जरूरी-उचित पोषण से मातृ मृत्यु दर के मामलों में कमी लाना संभव अररिया, 07 मार्च । जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को गोदभराई दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान […]

You May Like

Breaking News

advertisement