तिर्वा कन्नौज:देर रात हुई अचानक तेज हवा और बारिश ने मचाया कहर

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

देर रात हुई अचानक तेज हवा और बारिश ने मचाया कहर इंदरगढ़ क्षेत्र में बीती रात तेज हवा के साथ हुई बारिश ने जहां तैयार खड़ी धान की फसल को चौपट कर दिया वही कटी पड़ी खेतों पर धान की फसल पानी में डूबने की कगार पर इसके साथ हाल में ही रखा गया आलू सड़ने की कगार पर पहले ही किसान महंगाई और बारिश से परेशान वही एक बार आलू रखकर बारिश में बर्बाद हो गया अब दूसरी बार रखा गया आलू भी बारिश की भेंट चढ़ने की कगार पर है लगातार किसान के सिर पर बोझ बनकर बार-बार आ रही बारिश इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव निवासी रविंद्र कुमार उर्फ रामा बताते हैं कि हमने लगभग 11वीघा आलू रखा था जिसमें लगभग 8 बीघा आलू पानी की भेंट चढ़ गया वहीं दूसरी बार बी पानी का कहर जारी राम लखन रामू अनंतपुर प्रदीप कुमार कल शानबताते हैं कि मेरा हाल फिलहाल में रखा गया और बारिश हो गई पता नहीं जमा होगा भी या नहीं आप किसान करें तो क्या करें

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:तहसीलदार से लेखपाल की शिकायत करना पड़ा युवक को भारी

Mon Oct 18 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी तहसीलदार से लेखपाल की शिकायत करना पड़ा युवक को भारी इंदरगढ़( तिर्वा) युवक ने तहसील दिवस पर एसडीएम तिर्वा से क्षेत्रीय लेखपाल हरि नारायण सिंगर पर ₹35000 कि रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद 17 तारीख को क्षेत्रीय […]

You May Like

advertisement