तिर्वा कन्नौज:आसमानी रंग देख किसानों के चेहरों के रंग हुए बेरंग

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

आसमानी रंग देख किसानों के चेहरों के रंग हुए बेरंग

कन्नौज। जनपद के उमर्दा कस्बे में आसमानी बादलों का रंग देख किसानों के चेहरों का रंग बेरंग हो गया । किसानों की माने तो आसमानी रंग देख कर वेरंग हो गए। आसमान में बादल के साथ-साथ धुंध छाने से किसानों की धड़कनें तेज हो गई । किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी । किसानों की धड़कने तेज हो गई । आसमान पर छाए बादलों को देख किसानों के मन में फसलों को लेकर एक सवाल उठ गया । इस समय आलू की रखाई , लाही की बुवाई तेजी से चल रही है । धान की फसल पकी खड़ी हुई है । कई किसानों ने धान की फसल काट ली। तो कई किसानों की फसल खेतों में पड़ी हुई है । अगर कहीं आसमान से पानी बरसा तो किसानों के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी । किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएगा । इस समय मौसम ने कहीं करवट ली तो किसानों के लिए आफत का आसमान गिरेगा । किसानों ने बताया आसमानी रंग हम सबके चेहरों का रंग वेरंग किए हुए हैं । किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई दे सकती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्लग: पटाखे की एक चिंगारी ने जला दिया दो बहनों की शादी का समान..

Mon Nov 8 , 2021
रुड़की स्लग– पटाखे की एक चिंगारी से जला दो बहनों की शादी का सामान, मेहनत मजदूरी कर किया था इकट्ठा एंकर– एक कहावत है कि एक तो गरीबी ऊपर से आटा गीला ,और यह सिद्ध होती है रुड़की में रामनगर की नई बस्ती में रहने वाली नीलम और सैंयोगिता पर, […]

You May Like

advertisement