तिर्वा कन्नौज:अभद्रता का व्यवहार कर हरिजन एक्ट की देता धमकी , पीड़ित ने की शिकायत

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

अभद्रता का व्यवहार कर हरिजन एक्ट की देता धमकी , पीड़ित ने की शिकायत

हसेरन चौकी क्षेत्र के सरगौली गांव के निवासी नीलेश तिवारी को पड़ोस गांव के रौसा निवासी रामू कठेरिया पुत्र शंभू आए दिन अभद्रता का व्यवहार कर हरिजन एक्ट की धमकी देते हैं l वन विभाग की जमीन जोतने से वन विभाग ने इस पर कारवाई की l शक के आधार पर यह हमें आए दिन झूठे मुकदमे में फंसाने के षड्यंत्र रचता रहता है l पीड़ित ने बताया हमारी जमीन रौसा गांव में है l वही दबंगई का रौब झाड़ते हुए आए दिन हमें परेशान करता है l कुछ कहने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर हरिजन एक्ट की धमकी देता है l झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रचता है l नीलेश तिवारी ने बताया हम एक प्राइवेट शिक्षक है जो विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम करते हैं l हम जब अपने पैतृक जमीन खेतों पर पहुंचते हैं तो वह देख लेने व जान से मारने की धमकी की बात कहता है l पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी हसेरन को दी l इस संबंध में जब हसेरन चौकी पुलिसकर्मी से बात की तो उन्होंने बताया दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्रवाई की जा रही है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए हुई बैठक

Sun Aug 15 , 2021
वी वी न्यूज़ जिला संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए हुई बैठक कन्नौज। अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक का हुआ आयोजन। बैठक में जिलाप्रभारी भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा जी, क्षेत्रीय मंत्री सौरभ पटेल, भाजयुमो जिलासयोजक अभिमन्यु सिंह के साथ जिले व मण्डल के पदाधिकारी मौजूद […]

You May Like

advertisement