तिर्वा कन्नौज:अपने ही वकील के खिलाफ धरने पर बैठी महिला

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी
अपने ही वकील के खिलाफ धरने पर बैठी महिला

कन्नौज । जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर मोहल्ला की रहने वाली एक महिला अपने परिजनों के साथ एक फिर परिजनों के साथ दोबारा अपने ही वकील के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठी है । पीड़िता ने आरोप लगाया है कि करीब साढ़े तीन माह पहले न्यायालय परिसर में मुकदमा की फाइल वापस मांगने पर अधिवक्ता ने चेम्बर में उसके पिता व भाई के साथ मारपीट की थी । मारपीट करने बावजूद अधिवक्ता ने फर्जी तरीके मुकदमा दर्ज करवाकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवा ली है । कहा है कि करीब साढें तीन माह बीतने के बाद भी पुलिस ने न तो मुकदमा निरस्त किया है न ही फर्जी मेडिकल रिपोर्ट की जांच की गई है । पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 18 दिसम्बर को कार्रवाई की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था । लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है । पीड़िता ने अधिवक्ता का मेडिकल परीक्षण कराए जाने, फर्जी मुकदमा निरस्त किए जाने व मामले की सही जांच कराकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है । तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी ममता की शादी विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी मुकेश के साथ शादी हुई थी । करीब डेढ़ साल से ममता का पति मुकेश सिंह व ससुरालीजनों के साथ दहेज एक्ट का मुकदमा जिला न्यायालय में चल रहा है । मामले की पैरवी करने के लिए महिला ने रणधीर माथुर को वकील नियुक्त किया था । लेकिन मामले अधिवक्ता द्वारा लापरवाही बरतने व समझौता का दवाब बनाने की बात कहने पर पीड़िता ने केस फाइल वापस मांगी । आरोप लगाया है कि 31 अक्टूबर 2021 को पीड़िता के पिता व भाई केस की फाइल लेने के लिए अधिवक्ता के चेंबर में पहुंचे। फाइल मांगने से नाराज अधिवक्ता ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी । मारपीट करने के दौरान पुत्र ने 10 सेकेंड का वीडियो भी बना लिया। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता ने भी मेडिकल रिपोर्ट बनवा ली है। आरोप लगाया है कि अधिकारियों से कई बार न्याय की गुहार लगाने के बावजूद कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है । न्याय की मांग को लेकर पीड़िता कई बार अपने वकील के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ चुकी है। पीड़िता सुबह 10 बजे कैलेक्ट्रेट पहुंची थी और रात तक धरने पर बैठी है । कार्रवाई न होने से नाराज बुधवार को एक बार फिर पीड़िता परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची । न्याय की मांग करते हुए पीड़िता एक बार फिर अपने वकील के खिलाफ धरने पर बैठ गई है। पीड़िता ने बताया 13, 17 व 18 दिसम्बर को रणधीर माथुर का दोबारा मेडिकल परीक्षण कराए जाने को लेकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी । तब अधिकारियों ने तीन दिन का समय मांगा था। लेकिन समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है । पीड़िता ने डीेेएम को शिकायती पत्र देकर अधिवक्ता का दोबारा मेडिकल परीक्षण कराए जाने, पिता व भाई पर दर्ज कराए गए मुकदमा को निरस्तर करने व मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:शिक्षकों का वेतन रोकने वाले अधिकारी रहें औकात में-ध्रुव कुमार त्रिपाठी

Thu Dec 23 , 2021
अम्बेडकर नगर।”बात-बात में प्रबंधकों की मिलीभगत से नियमों की अनदेखी करते हुए शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध करने वाले अधिकारी अपनी औकात में रहें अन्यथा उन्हें अमेठी डीआईओएस की तरह संघ उनकी औकात दिखायेगा।जिसके जिम्मेदार अधिकारी ही होंगें।”ये उद्गार चेतावनी भरे लहजे में गतरात्रि गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक क्षेत्र के […]

You May Like

Breaking News

advertisement