तिर्वा कन्नौज:अन्ना मवेशी जानवरों व पालतू जानवरों में लगा खुर पका रोग, चलने में असमर्थ

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

अन्ना मवेशी जानवरों व पालतू जानवरों में लगा खुर पका रोग, चलने में असमर्थ
हसेरन
। कस्बा हसेरन मे आवारा घूम रहे अन्ना मवेशी जानवरों व पालतू जानवरों में खुर पका रोग लगा हुआ है । जानवरों को चलने में काफी कठिनाई होती है । खुरो में पका रोग होने से वह चलने में काफी असमर्थ दिखाई देते हैं । वही पशुपालन विभाग की लापरवाही के चलते आवारा घूम रहे अन्ना मवेशी जानवर बीमारी से ग्रसित हैं । किसी के पैरों में चोट लगी है तो कई अन्ना मवेशी जानवर घायल अवस्था में देखे जा सकते हैं । वहीं घरेलू पालतू जानवरों में भी खुर पका रोग काफी जोर चल रहा है । आए दिन किसान प्राइवेट पशु चिकित्सकों से इलाज करवा रहे है। कई अन्ना मवेशी पशु लाचार अवस्था में देखे जा सकते हैं । इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश ,जनपद में कई गौशालाओं का स्थाई निर्माण करवाया था । हसेरन ब्लाक क्षेत्र में एक भी गौशाला पूर्ण रूप से नहीं बनाई गई । गौशालाओं के नाम पर खानापूर्ति की गई है । चारों तरफ गड्ढे खुदवा कर टीन सिट डलवाकर ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया है । सरकार के द्वारा दिए गए पैसों को खर्च कर आधा अधूरा छोड़ दिया । गौशालाओं के नाम पर खाना पूर्ति की गई है । वही अन्ना मवेशी पशु खेतों सड़कों में घूमते दिखाई देंगे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:घर बसने से पहले ही उजड़ गया , विशाल का पारुल ने छोड़ा साथ

Tue Nov 9 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी घर बसने से पहले ही उजड़ गया , विशाल का पारुल ने छोड़ा साथ कन्नौज । जनपद कन्नौज के हसेरन विकासखंड क्षेत्र के रुपेकपुरवा गांव निवासी विशाल भदौरिया पुत्र चंद्रपाल की शादी पारुल नाम की लड़की से तय हुई थी । […]

You May Like

Breaking News

advertisement