तिर्वा कन्नौज:झमाझम बारिश बनी गरीबों के लिए आफत ,गिरे कच्चे मकान

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

झमाझम बारिश बनी गरीबों के लिए आफत ,गिरे कच्चे मकान

कन्नौज । इंदरगढ़ क्षेत्र में तेज हवा के साथ 72 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने फसल की साफ-साफ गरीबों का भी आशियाना उजाड़ दिया । हो रही बारिश से कच्चे मकान गिरने की कगार पर खड़े हैं । वहीं कुछ मकान की दीवारें बचाते गिर रही हैं । जहां आलू किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है । वहीं इंदरगढ़ क्षेत्र के उधमपुर गांव के सोनपाल जाटव, नंदराम जाटव, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कलसान गांव निवासी जय शंकर और शिव शंकर ,हरी ओम सहित दर्जनों कच्चे मकान मकान धराशाई हो गए । लोगों का कहना है कि मकान कच्चे होने से गिर गए । भारी बारिश के चलते अब उनके पास परिवार के लिए खुले मैं रहने अलावा कोई दूसरा साधन नहीं है । वही कल शान के क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन को रिपोर्ट दी जाएगी । जो उचित मुआवजा होगा दिलाए जाने की कोशिश की जाएगी । वही पीड़ितों का कहना है कि पूरा परिवार खुले में रहने को मजबूर है । इंदरगढ़ क्षेत्र में आलू किसानों के खेत एकदम तालाब नजर आ रहे हैं । 4 दिन पहले रखा गया था । खेतों में आलू जो पूरी तरह चौपट नजर आ रहा है । मौसम विभाग की मानें तो आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना बताई गई है । तेज हवाओं के साथ किसानों की धड़कनों को और बढ़ाने का काम कर रहा है । खेतों में भरा पानी कच्चे मकानों की छतें गिरने से गरीब असहाय मजदूर किसान बेबस लाचार दिखाई दे रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:टीकाकरण को लेकर संचालित महाअभियान की उपलब्धि संतोषजनक : जिलाधिकारी

Sun Sep 19 , 2021
टीकाकरण को लेकर संचालित महाअभियान की उपलब्धि संतोषजनक : जिलाधिकारी -17 सितंबर को संचालित विशेष अभियान के तहत पूर्णिया में 1.21 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण-टीकाकरण के मामले में अव्वल रहा भवानीपुर पूर्णिया, संवाददाता स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिलाधिकारी राहुल कुमार की अगुआई में 17 सितंबर को जिले में […]

You May Like

advertisement