तिर्वा कन्नौज:राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

राशन न देने अभद्रता का लगाया राशन धारकों ने आरोप

हसेरन विकासखंड क्षेत्र के सरगौली ग्राम पंचायत में राशन कार्ड धारकों द्वारा कोटेदार की मनमानी के चलते प्रदर्शन किया l राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की l वही 1 दर्जन से अधिक राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार पर राशन न देना, अभद्रता, धटतौली का आरोप लगाया l कोटेदार नशे की हालत में बैठकर राशन वितरण करते हैं l कोटेदार राधा मोहन यादव की अभद्र भाषा के चलते राशन कार्ड धारकों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया l राशन कार्ड धारकों में दीपशिखा, जैतून निशा ,सरोजिनी देवी, नीलम, डोली ,रुचि देवी ,जय कुमारी , राम वधू, श्याम नारायण ,सुरेश चंद्र, हरिओम, पवन कुमार, कौशलेंद्र कुमार, अवधेश मिश्रा सहित दर्जनों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया l राशन कार्ड धारक सुरेश चंद्र ने बताया कार्ड बनवाने को लेकर उन्होंने ₹600 हम से लिए थे l राशन कार्ड तो बन गया परंतु अभी तक राशन प्राप्त नहीं हुआ l ना ही मुझे अभी तक राशन दिया गया है l वही गांव की जैतून बेगम ने बताया 4 माह से राशन नहीं मिला है l दीपशिखा ने बताया कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवा लिया जाता है जब राशन देने की बात आती है तो कहते मशीन खराब है l वही गांव की नीलम देवी ने बताया राशन देते समय अभद्रता का व्यवहार करते हैं l राशन न देने की धमकी देते हैं l इस संबंध में तिर्वा पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार से बात की दोनों ने बताया कोटेदार के खिलाफ जांच कराई जाएगी सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l वही राशन कार्ड धारकों ने बताया हम सभी लोग मिलकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:ब्लॉक संसाधन केंद्र पर किताबों के फटे पढ़े पन्ने, लापरवाही का नजारा

Thu Aug 12 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी हसेरन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर किताबों के फटे पढ़े पन्ने, लापरवाही का नजारा कस्बा हसेरन के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर लापरवाही का आलम अंधेर छाया हुआ है l किताबों के फटे पन्ने परिसर में बिखरे पड़े थे l वही अध्यापक और […]

You May Like

Breaking News

advertisement