तिर्वा कन्नौज :हल्की बूंदाबांदी तेज हवाओं के चले झोंकों , बदला मौसम , किसान परेशान

तिर्वा कन्नौज

हल्की बूंदाबांदी तेज हवाओं के चले झोंकों , बदला मौसम , किसान परेशान
तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी।
कन्नौज। जनपद कन्नौज इंदरगढ़ कस्बा व देहात क्षेत्रों मे मौसम ने करवट ले ली है। जगह-जगह हल्की बूंदाबांदी व तेज हवाओं के झोंके चलने से ठंडक ने फिर दस्तक दी है । मौसम खराब हो जाने से अन्नदाता के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है । इससे पहले भी ओलावृष्टि और बारिश हो जाने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था । उसका सदमा अभी तक भूल नहीं पाया था। वहीं दूसरी तरफ अन्ना मवेशी भी आए दिन किसानों की फसलों को क्षति पहुंचाने में कहीं पीछे नहीं रहते हैं । इस प्रकार से अन्नदाता मौसम पलटवार व अन्ना मवेशी से बुरी तरह से परेशान है । इसका खामियाजा आने वाले समय में किसानों को कहीं ना कहीं से भुखमरी की तरफ धकेल सकता है । मौसम बिगड़ते ही शीतलहर की ठंडी हवाओं के झोंके चलना प्रारंभ हो गए है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:मेरा वोट मेरी ताकत के तहत छात्राओं ने मतदाताओं ने लोगों को किया जागरूक

Thu Feb 10 , 2022
मेरा वोट मेरी ताकत के तहत छात्राओं ने मतदाताओं ने लोगों को किया जागरूक कोंच(जालौन)जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर नोडल अधिकारी प्रेमा मिश्रा व संजय सिंघाल निर्देशन में दिन बुधवार को नगर में स्थित शैक्षणिक संस्था नाथूराम पुरोहित वालिका इंटर कालेज व कमला नेहरू वालिका इंटर कालेज की छात्राओं […]

You May Like

advertisement