तिर्वा कन्नौज:मौसम परिवर्तन भारी बारिश के चलते गरीबों के गिरे आशियाने

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

मौसम परिवर्तन भारी बारिश के चलते गरीबों के गिरे आशियाने

हसेरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाख के अंतर्गत ग्राम धम्मा पुरवा गांव में हो रही बरसात के चलते कच्चे मकान गिर गए । मकान की छत दीवाल गिरने से कृषि का रखा सामान गृहस्ती का सामान भी दब गया । जानवरों के लिए भूसा अनाज कपड़े लकड़ी ईंधन इत्यादि मलबे में दब गया । गांव निवासी रामविलास वर्मा पुत्र राम नारायण वर्मा बीती रात मकान के आंगन में सो रहे थे । वही अपने परिवार के साथ लेते हुए थे । अचानक रात में दीवाल गिरने की आवाज सुनकर उठ बैठे । देखा बाहर का कमरा गिर चुका था । सभी आनन-फानन में उठ कर दूसरी ओर चले गए । राम कुमारी ने बताया हमारे चार जानवर कच्चे कमरे में बंधे हुए थे । दो गाय दो बछड़े हैं । किसी तरह इन सब को बाहर निकाला । रामविलास ने बताया खेती कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । कच्चा आवास होने से भारी बारिश के चलते उनका मकान गिर गया । वही गांव में करीब तीन कच्चे मकान बारिश से गिर चुके हैं । प्रियंका पत्नी अजेंद्र सिंह, महेश चंद्र पुत्र अर्जुन वर्मा, कन्नौजी लाल पुत्र पुस्सा बर्मा हो रही लगातार बारिश से मकानों की छत गिर गई । महेश वर्मा ने बताया गांव में अभी भी कई कच्चे मकान हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:बरसात के पानी से दीवार गिरी एक की मौत दो घायल

Sun Sep 19 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी बरसात के पानी से दीवार गिरी एक की मौत दो घायल कन्नौज । नादेमउ क्षेत्र के काकरकुई गांव में बीती रात हो रही बरसात से मकान की छत वह दीवाल गिरने से घर एक की मौत हो गई वहीं तो घायल […]

You May Like

advertisement