कन्नौज: संचारी रोगों से बचने के लिए अपनाएं स्वच्छता : डॉ आकाश

संचारी रोगों से बचने के लिए अपनाएं स्वच्छता : डॉ आकाश

जलालाबाद -:

संचारी रोग नियंत्रण के लिए बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ आकाश वर्मा में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। डॉ आकाश ने कहा कि यह अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जुलाई तक चलेगा। तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग किया जाएगा। चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों को संचारी रोगों का खतरा अधिक होता है। साफ-सफाई अपनाएं, मां और बच्चों को रोगों से बचाएं। बुखार होने पर तत्काल न व अन्य तरल पदार्थ जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों के रस का अधिक सेवन करें। 12 से 25 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, मच्छरों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी।
दिमागी बुखार व संचारी रोगों से बचाव के लिए अपने घरों में दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगाएं। नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें और मच्छर रोधी उपाय अपनाएं, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी ढककर रखें, पूरी बांह वाले कपड़े पहनें, घरों व कार्य स्थल के आसपास पानी न जमा होने दें, कूलर और गमले को सप्ताह में खाली कर सुखाएं, गड्ढों में जहां पानी इकट्ठा हो, उसको बंद कर दें। बच्चों को जेई के दोनों टीके अवश्य लगवाएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: राजनैतिक द्वेष भावना के चलते हुई कार्रवाई- रजनीकांत

Thu Apr 14 , 2022
राजनैतिक द्वेष भावना के चलते हुई कार्रवाई- रजनीकांत समाजवादी पार्टी के नेता रजनीकांत यादव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया उनके ऊपर हुई कार्यवाही सियासी रंजीश का नतीजा बताया है। उनका कहना है कि ग्राम समाज की जमीन का नंबर 958 है, वह 18 डिस्मिल है। भाजपा सरकार बनने […]

You May Like

Breaking News

advertisement