बरेली: किला पुल रेलवे क्रासिंग पर जाम से निजात दिलाने को ट्राफिक पुलिस विभाग ने सड़क के बीच में लगबाए पत्थर के डिवाइडर

किला पुल रेलवे क्रासिंग पर जाम से निजात दिलाने को ट्राफिक पुलिस विभाग ने सड़क के बीच में लगबाए पत्थर के डिवाइडर

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : किला पुल पर घंटो लगने बाले जाम से जनता को बचाने के लिए ट्राफिक पुलिस ने सड़क के बीच में लगाये पत्थर के डिवाइडर लगवाएं।
किला पुल के नीचे रेलवे क्रासिंग पर आये दिन जाम लग रहा है। जिसकी बजह से लोगों को शहर में आने बाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । वहीं जाम लगने वाहनों की काफी लम्बी लाईन लग रही थी जिसकी वजह से घंटों ट्राफिक जाम हो रहा था ।और यहॉ से गुजरने बाले राहगीरों व वाहनों को जाम से निकलने के लिए घंटों जाम में खड़ा रहना पड़ रहा था । जिसकी खबर बी बी न्यूज से प्रमुखता से प्रकाशित की जिसका संज्ञान लेकर आज सुबह ट्रैफिक विभाग ने ट्राफिक पुलिस के टीएसआई रामलड़हते राजपूत व टीआई सुभाष सिंह को जाम लगने बाली जगह पर भेजा और जाम से निजात दिलाने के लिए पुल के नीचे सड़क पर बीच में पत्थर के डिवाइडर रखवाकर दोनों तरफ से यातायात सुचारू करवाया । और कहा कि अब प्रति दिन ऐसे ही सड़क के दोनों तरफ से वाहन व राहगीर आते जाते रहेंगे ।अब यहॉ कभी भी किसी तरह से जाम नहीं लगेगा।और किला पुल रेलवे क्रासिंग की सड़क से गुजरने बाले राहगीरों व वाहन चालक अब जाम में नहीं फसेंगें ।वहीं ट्राफिक के टीएसआई राम लड़हते राजपूत व एसआई सुभाष सिंह ने बताया की जनता को सड़क पर जाम लगने से बचाने के लिए ट्राफिक पुलिस हमेशा सहयोग के लिए जनता के साथ खड़ी है। और सड़क पर लगने बाले जाम से निपटने के लिए हमेशा तैयार है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ਜੈਕਾਰਿਆਂ ਦੀ ਗੂੰਜ 'ਚ ਡਾ: ਐੱਸ.ਪੀ ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ ਨੇ ਰੱਖੇ ਭਾਈ ਮਰਦਾਨਾ ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਗੁਰਮਤਿ ਸੰਗੀਤ ਅਕੈਡਮੀ ਅਤੇ ਲੰਗਰ ਹਾਲ ਦੇ ਵਿਸਥਾਰ ਕਰਨ ਦੇ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ</em>

Mon Jan 9 , 2023
ਜੈਕਾਰਿਆਂ ਦੀ ਗੂੰਜ ‘ਚ ਡਾ: ਐੱਸ.ਪੀ ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ ਨੇ ਰੱਖੇ ਭਾਈ ਮਰਦਾਨਾ ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਗੁਰਮਤਿ ਸੰਗੀਤ ਅਕੈਡਮੀ ਅਤੇ ਲੰਗਰ ਹਾਲ ਦੇ ਵਿਸਥਾਰ ਕਰਨ ਦੇ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ ਭਾਈ ਮਰਦਾਨਾ ਸੁਸਾਇਟੀ ਨੂੰ 10 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੇਣ ਅਤੇ ਹਰ ਮਹੀਨੇ ਰੱਖ ਰਖਾਵ ਲਈ 25 ਹਜਾਰ ਰੁਪਏ ਦੇਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲਾਨ ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 09 ਜਨਵਰੀ 2023 […]

You May Like

Breaking News

advertisement