ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने हेतु बांटे : पौधे एवं पोटलियाँ

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने हेतु बांटे : पौधे एवं पोटलियाँ

मोगा : [जस वर्मा विशेष संवाददाता] :=

मोगा: अग्रवाल वूमैन सेल द्वारा ऑक्सीजन की कमी के प्रकोप को देखते हुए लोगों को आॅक्सीजन वाले पौधे और ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने वाली पोटलियाँ जिसमें कपूर, लोंग एवं अजवाइन आदि बांध कर लोगों को बांटी गई। लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कारोना महांमारी को सस्ते में ना लें। खुद का भी ध्यान रखें एवं लोगों का भी रखें।लोगों को समझाया गया कि करोना बहुत ही खतरनाक बिमारी है। अगर किसी को कारोना हो जाता है तो अस्पतालों में बैड बड़ी मुश्किल से मिल रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ मरीज अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे हैं। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। यह प्रोग्राम जिला प्रधान भावना बंसल ,शहरी प्रधान लवली सिंगला के नेतृत्व में आयोजित हुआ।जिसमें गुड मॉर्निंग क्लब ने भी सहयोग दिया।इस अवसर पर डीएसपी बरजिंदर भुलर सिंह जी ने लोगों को तुलसी के पौधे और ऑक्सीजन हेतु पोटलियाँ बांटी एवं लोगों को करोना के प्रति जागरूक किया।अग्रवाल समाज सभा के पंजाब प्रधान अजय कंसल जी ने भी लोगों को करोना से बचने की अपील की।इस मौके पर रचिता बंसल नीनू बंसल, सुनीता बाँसल,मुसकान गरग,समिता, रविता गुप्ता, कंचन गोयल लविना गर्ग, चंदन नोरीया, रमन सिंगला, पूजा, प्रदीप बंसल,खुशील बंसल सुरिंदर सिंगला,राज गरग,अरुन सिंगला और भी अन्य सदस्यगण शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसानों को भारी नुकसान

Tue Apr 27 , 2021
रुड़की किसानों को भारी नुकसान एंकर , पिछले साल लगे लॉक डाउन से हुए नुकसान से किसान अभी तक पूरी तरह से उबरे भी नही थे कि इस बार आड़ू और नाशपाती की फसल ना के बराबर होने से किसानों के माथे पर फिर से चिंता की लकीरें खीचने लगी […]

You May Like

advertisement