पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं/ जागरूक करने हेतु परिक्षेत्र के जनपदों की महिला उपनिरीक्षक/महिला आरक्षी गोष्ठी का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-बरेली द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं/ जागरूक करने हेतु परिक्षेत्र के जनपदों की महिला उपनिरीक्षक / महिला आरक्षी की गोष्ठी की गई । गोष्ठी में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मातृ शक्ति के सामाजिक व आर्थिक स्तर को और अधिक मजबूत किये जाने हेतु सम्बोधित किया गया।इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा को लेकर महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध में अपने-अपने क्षेत्र के स्कूल/कॉलेज आदि में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को विस्तृत जानकारी देने हेतु सम्बोधित किया गया । साथ ही किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर थाना पुलिस को सूचित करने हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन आदि की जागरुकता का संदेश देने तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत महिला मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।आईजीआरएस,महिला हेल्प डेस्क तथा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बीट में उत्कृष्ट कार्य करने के सम्बन्ध में गोष्ठी में उपस्थित महिला उपनिरीक्षक/महिला आरक्षी को प्रमाण पत्र दिए गए।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिविल डिफेंस वार्डन द्वारा मांझे में फंसे बगुले की रैस्क्यु कर बचाई जान

Sat Mar 9 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन आरक्षित पवन कालरा द्वारा श्री अलखनाथ प्रभाग के उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल को सूचित किया कि इन्द्रा मार्केट स्थित नगर निगम डलाव के समीप मांझे से फंस कर एक बगुला पेड़ पर लटक कर फड़फड़ा रहा है सूचना पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement