आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु साथ ही साथ डिजिटल इंडिया का सपना पूरा करने हेतु नि:शुल्क टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन संपन्न

आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु साथ ही साथ डिजिटल इंडिया का सपना पूरा करने हेतु नि:शुल्क टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन संपन्न

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़। नवसृजित निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लोहरा अतरौलिया आजमगढ़ में आधुनिक शिक्षा के बढावा हेतु छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम छात्र /छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। तथा संस्था द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस टेबलेट से आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही डिजिटल इंडिया का सपना पूरा होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद व पूर्व मंत्री यशवंत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अनीता कमल रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक शम्भू नाथ सिंह ने किया तथा संचालन वरिष्ठ कवि प्रेम नारायन प्रेमी ने किया। मुख्य अतिथि यशवंत सिंह ने कहा कि सरकार टेबलेट वितरण कर छात्रों के भविष्य को उज्जवल करना चाहती है । उन्होंने ने कहा कि टेक्निकल शिक्षा के लिए टेबलेट की अत्यंत आवश्यकता है। आज के युग में शिक्षा के लिए लैपटॉप- टेबलेट की अत्यंत आवश्यकता है। टेबलेट के जरिए छात्रों को उच्च शिक्षा में आसानी होगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अनीता कमल ने कहा कि जैसे अंधकार को दूर करने के लिए प्रकाश की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह वर्तमान समय में शिक्षा के लिए लैपटॉप- टेबलेट की अत्यन्त जरूरत है। मुख्य अतिथि श्री यशवंत सिंह के हाथों से 103 छात्र/छात्राओं को टेबलेट दिया गया। टेबलेट पाकर छात्र /छात्राओं के चेहरे खिल उठे। वहीं कालेज की प्रबंधक प्रियंका सिंह ने टेबलेट वितरण समारोह में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। श्रीमती प्रियंका सिंह ने छात्रों से टेबलेट का सदुपयोग करने तथा शिक्षा के प्रति जागरूक होने की तथा पढ़ाई में ध्यान देने की सलाह दी। इस अवसर पर सुनिल कुमार पांडे ,वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुघन सिंह , रामपाल सिंह, गौरव सिंह ब्लाक प्रमुख, अरविंद सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, डॉक्टर सूर्यपाल सिंह, डॉक्टर चंद्रपाल सिंह ,श्रीनाथ सिंह, राज प्रताप सिंह प्रधान ,विनोद सिंह, राजेश सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, अंगद सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हाईकोर्ट से बड़ी राहत, छात्र संघ चुनाव लड़ने के लिए आयु में मिलेगी 2 साल की छूट,

Sun Sep 11 , 2022
देहरादून: कोरोना काल में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने और अब उम्र की बाध्यता के चलते छात्र संघ चुनाव लड़ने से वंचित होने वाले छात्र नेताओं को हाईकोर्ट ने राहत दी है। हाईकोर्ट ने डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए आयु में दो साल की छूट देने के निर्देश […]

You May Like

Breaking News

advertisement